राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी को लेकर IMD का नया अपडेट, 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। पिछले सप्ताह (Rajasthan Weather Update) जहां हल्की बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई थी तो अब फिर से भीषण गर्मी का कहर...
08:45 PM May 15, 2024 IST | Juhi Jha

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। पिछले सप्ताह (Rajasthan Weather Update) जहां हल्की बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई थी तो अब फिर से भीषण गर्मी का कहर देखा जा रहा है। मंगलवार को राजस्थान में फलोदी में सबसे गर्म दिन रहा। यहां का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेशभर में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं राजस्थान में मौसम को लेकर IMD ने नया अपडेट जारी किया है। आज राज्य के दक्षिणी भागों में आंधी बारिश, आज से पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव की संभावना है।

तापमान में 2-4 डिग्री होगी बढ़ोतरी

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री बढ़ोतरी होने के आसार है। इसके साथ ही आज पश्चिमी राज में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने और हीटवेव/लू की संभावना है। 17-18 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री दर्ज होने Severe Heatwave की प्रबल संभावना है।

इसके अलावा 17 से 19 मई के दौरान शेखावटी क्षेत्र व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने व हीटवेव/लू चलने की संभावना है। आज से जैसलमेर, फलौदी क्षेत्र में गर्मी का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। 16 मई से जोधपुर, बीकानेर संभागों और 17 मई से जयपुर और भरतपुर संभागों के कुछ स्थानों पर हीट वेव की क्षेत्रीय कवरेज और तीव्रता फैलने की संभावना है।

7 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के 7 जिलों में बारिश-आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, प्रतापगढ़ जिलों और आस पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा की संभावना है।

प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान

पिछले 24 घंटों पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान की बात करें तो अजमेर 40.4, जोधपुर 40.4, जयपुर 40.6,बीकानेर 41.0, जैसलमेर 42.9, कोटा 40.9,सिरोही 39.6,डूंगरपुर 40.3,बाड़मेर 41.2, अलवर 42.0,चूरू 41.8 और बीकानेर 41.0 शामिल है।

 

यह भी पढ़े: प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी कैसे बनीं राजमाता, जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी दास्तान...

यह भी पढ़े: Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी पर बनेगा योगों का महासंयोग, इन राशियों को मिलेगा लाभ

Tags :
heatwaveheatwave in RajasthanimdIMDJaipurNew update from IMDRajasthanrajasthan Weather Updateyellow alert issued for 7 districtsमौसम विज्ञान केंद्र जयपुर
Next Article