• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Weather Update: सावन माह में मानसून मेहरबान, मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश की चेतावनी की जारी

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में सावन के महीने में मानसून मेहरबान है। प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई जिलों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी...
featured-img

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में सावन के महीने में मानसून मेहरबान है। प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई जिलों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में 9 अगस्त तक बारिश होगी, जबकि शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा।

इन जिलों में यलो अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू और करौली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 8 अगस्त के लिए अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली और सवाई माधोपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 9 अगस्त के लिए प्रदेश के अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और 10 अगस्त के लिए अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद और पाली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

पाली में बाढ़ जैसे हालात

प्रदेश के पाली जिले में बारिश ने भारी तबाही मचाई हुई है। शहर में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए है। शहर की करीब 52 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है। वहीं बारिश के रुकने 24 घंटे बाद भी शहर की 30 से ज्यादा कॉलोनियों के लोग अभी भी घरों में कैद है। आदर्श नगर, मंडिया रोड, नया गांव, विकास नगर और वीडी नगर समेत कई कॉलोनियों में अभी भी 5 फीट तक पानी भरा हुआ है।

जयपुर में सुबह से हो रही रिमझिम बारिश

प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। वहीं प्रदेश के कई जिलों मे आज सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 40 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इस सीजन में 1 जून से 6 अगस्त तक 348.5MM बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य समय में 249.6MM बरसात होती है।

यह भी पढ़े- कांग्रेस MLA के निलंबन पर बवाल! मुख्य सचेतक बोले- महिला सुरक्षाकर्मी का हाथ काटा, भाकर ने कहा- सरकार के दबाव में स्पीकर

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने गुजारी रात, रघुपति राघव राजा राम भजन गाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो