Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून मेहरबान, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Rajasthan Weather Update:जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश होने से लोगों को जहां एक तरफ उमस से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ नाले उफान पर आ गए है। जगह-जगह पानी भरा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी 3-4 दिनों तक खूब बारिश होगी। प्रदेश की राजधानी जयपुर में रात से रिमझिम बारिश हो रही है। तो वहीं दौसा, बूंदी, अजमेर व अन्य शहरों में बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी
प्रदेश में सावन माह में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग जयपुर ने 26 जुलाई यानि शुक्रवार को जयपुर और भरतपुर के कुछ जगहों पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावना जताई है। इसके अलावा तेज हवा चलने की भी संभावना जताई है। वहीं सीकर, अलवर, टोंक, झुंझुनू और नागौर जिले में भी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवा भी चलने की संभावना है। तो वहीं बिजली भी गिर सकती है।
दौसा में हुई सबसे ज्यादा वर्षा
प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार सबसे ज्यादा 20 सेमी दौसा जिले में दर्ज की गई है। करौली में 13 सेमी और बसवा में 11 सेमी बारिश दर्ज की है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सक्रिय मानसून के चलते किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। वहीं बारिश होने से लोगों को गर्मी व उसम से राहत भी मिली है। बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं होने से लोग उमस और गर्मी से परेशान नजर आ रहे थे। लेकिन अब बारिश होने से लोगों को राहत मिली है।
माउंट आबू में हुई 28 एमएम बारिश
प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में भी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में यहां पर 28 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के बाद माउंट आबू में पर्यटक बड़ी संख्या में रूख कर रहे हैं। माउंट आबू में रिमझिम बारिश के बीच नक्की लेक के आसपास रिमझिम बारिश की धुंध हुई है। पर्यटक नक्की लेक पर जमकर मौसम का आनंद उठा रहे है।
Anand Pal Singh Encounter: कोर्ट का फैसला, एनकाउंटर में शामिल 5 पुलिसकर्मियों पर चलेगा मुकदमा