• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में बढ़ी सर्दी...फतेहपुर में माइनस में तापमान, अगले 7 दिन कैसा मौसम? जानें

राजस्थान में सर्दी फिर लौटी है, सीकर के फतेहपुर में पारा माइनस में पहुंच गया। 29 जनवरी तक सर्दी जारी रहेगी।
featured-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कुछ दिन की राहत के बाद फिर सर्दी तेज हो गई है, ,सोमवार को सीकर के फतेहपुर में माइनस 0.5 डिग्री तापमान रह गया। (Rajasthan Weather Update) जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा सहित कुछ अन्य शहरों में भी तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को एक बार फिर ठिठुरन का अहसास हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा, मगर सर्दी भी जारी रहेगी।

राजस्थान में सर्दी रिवर्स, गिरा पारा

राजस्थान में फिर कड़ाके की सर्दी शुरु हो गई है, पिछले 24 घंटे दिनभर धूप खिली रही, जिससे लोगों को सर्दी से कुछ राहत महसूस हुई। मगर शाम ढलते ही फिर सर्दी के तेवर तल्ख हो गए। प्रदेश के कई शहरों के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ गई। जिससे लोगों को तेज सर्दी का अहसास हुआ। सीकर के फतेहपुर में तो तापमान माइनस में पहुंच गया। सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 3.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। कोटा, करौली में भी काफी ठंड रही।

अगले कुछ दिन मौसम साफ, ठंड भी

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी, मगर सुबह-शाम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। जिससे लोगों को सर्दी का अहसास होता रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में सर्दी से 29 जनवरी के बाद ही कुछ राहत की संभावना है। तब तक खासतौर से सुबह- शाम तेज सर्दी का अहसास जारी रहेगा।

2 फरवरी को फिर बदलेगा मौसम

राजस्थान में मौसम विभाग ने 2 फरवरी को मौसम बदलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि 2 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर राजस्थान के कुछ जिलों पर भी नजर आएगा। खासतौर से उत्तर- पूर्वी राजस्थान में इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव दिखेगा। इसके असर से जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में बादल छाए रहने की आशंका है। हल्की बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर राठौड़ का बयान... डोटासरा को दिया करारा जवाब, क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष?

यह भी पढ़ें: "डोटासरा का चौंकाने वाला बयान! 'मदन राठौड़ की पार्टी में ही नहीं चल रही', जानें पूरा मामला"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो