राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी से एक ही दिन में 22 की मौत, मौसम विभाग से लू का रेड अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में लगातार तापमान का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हीटवेव का असर सुबह 10 बजे से देर शाम तक देखने को मिल रहा है। जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त है। राजस्थान मेें सोमवार को 12 शहरों का दिन...
10:23 AM May 28, 2024 IST | Prashant Dixit

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में लगातार तापमान का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हीटवेव का असर सुबह 10 बजे से देर शाम तक देखने को मिल रहा है। जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त है। राजस्थान मेें सोमवार को 12 शहरों का दिन का तापमान 48 डिग्री से अधिक पहुंच गया था। वहीं अन्य सभी शहरों में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा है। जहां सबसे अधिक पारा फलोदी में 49.4 और बाड़मेर में 49.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

भीषण हीटवेव में 14 की मौत

इस जानलेवा गर्मी से कोटा में चार दिन में 14 लोगों की मौतों का मामला सामने आया है। सभी भीषण हीटवेव में खुले में जीवनयापन करने वाले थे। इतनी बड़ी संख्या में शव मोर्चरी में पहुंचने से सोमवार को हड़कंप मच गया। वहीं अस्पताल और जिला प्रशासन ने फिलहाल मौत तापघात से होने की पुष्टि नहीं की है। जैसलमेर के सरहदी क्षेत्र पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान पश्चिम बंगाल निवासी कांस्टेबल अजय कुमार (Rajasthan Weather Update) की गर्मी में तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई।

राजस्थान में लू और गर्मी से मौत

भीलवाड़ा के मांडल में जगदीश चन्द्र कुम्हार (55) खेत पर अचेतावस्था में मिले। उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। माताजी खेड़ा निवासी मकराम रेबारी (70) का शव मिला। जिसकी भी लोग लू लगने से मौत को कारण मान रहे है। अलवर में मयूर विहार कॉलोनी के रहने वाले अरुण मीणा को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। सोमवार अस्पताल में मौत हो गई। डूंगरपुर के चीतरी में मनरेगा कार्य स्थल पर महिला नफीसा (58) की तबीयत (Rajasthan Weather Update) बिगड गई। उसकी बाद में मौत हो गई।

मौसम विज्ञान केंद्र का अलर्ट

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट में प्रदेश के अधिकांश जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के 20 जिलों के लिए जारी रेड अलर्ट में अलवर, अंता बांरा, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, जालौर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं। जबकि राजधानी जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक और पाली के लिए मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर और चित्तौड़गढ़ के लिए येलो अलर्ट है। इन जिलों में भी हीटवेव की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़े: ओबीसी में मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा पर राजस्थान में घमासान...

यह भी पढ़े: हीटस्ट्रोक से BSF जवान की मौत, राजस्थान में गर्मी ने की लोगों...

Tags :
heatwave in RajasthanRajasthanRajasthan HeatstrokeRajasthan HeatwaveRajasthan NewsRajasthan Weatherrajasthan Weather Updateराजस्थानराजस्थान का मौसमराजस्थान न्यूज़राजस्थान में लूराजस्थान में हीटवेवराजस्थान में हीटस्ट्रोक वार्डराजस्थान मौसम
Next Article