राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कोटा में कोहरे के कारण भिड़ी 8 गाड़ियां...एक ट्रेलर चालक की मौत, एक ट्रक ड्राइवर के पैर कटे

कोटा में उदयपुर हाईवे पर कोहरे के चलते तीन एक्सीडेंट एक साथ हुए हैं जिनमें 8 गाड़ियां आपस में भिड़ गई.
01:29 PM Jan 19, 2025 IST | Rajasthan First

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में रविवार को 15 से ज्यादा जिलों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी डबल अटैक देखने को मिल रहा है. ताजा घटना कोटा में उदयपुर हाईवे से सामने आई है जहां कोहरे के चलते तीन एक्सीडेंट एक साथ हुए हैं जिनमें 8 गाड़ियां आपस में भिड़ गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं एक ट्रक ड्राइवर के पैर कट गए हैं.

मालूम हो कि प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सितम लगातार जारी है जहां जयपुर, कोटा, सीकर, पिलानी समेत कई जिलों में शनिवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे देखा गया.वहीं मौसम विभाग की ओर से 22 जनवरी से बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

200-200 मीटर की दूरी पर हादसे

बता दें कि कोटा में घने कोहरे के चलते आज सवेरे NH-27 पर तीन भीषण सड़क हादसे 200-200 मीटर की दूरी में हुए जहां ट्रेलर, ट्रक, वल्गर, कार, एंबुलेंस सहित 8 वाहन आपस में भिड़े. एक ट्रेलर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. एक ट्रक चालक के दोनों पैर कट गए और करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.

पहले हादसे में दो ट्रक एक वल्गर, दूसरे में एक ट्रेलर एक कंटेनर एक डंपर टकराए. वहीं तीसरे हादसे में एक कार और एंबुलेंस में भिड़ंत हुई. तीनों हादसों के घायलों को मेडिकल कॉलेज और एमबीएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके पर गैस कटर क्रेन , हाइड्रा से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

जानलेवा साबित हो रहा घना कोहरा

बता दें कि हादसे घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण हुए. वहीं जिस ट्रक ड्राइवर की मौत हुई है वह चित्तौड़ से सीमेंट लेकर बारां जिले के छबड़ा की ओर जा रहा था. मृतक ड्राइवर महेंद्र चित्तौड़ जिले के निमोदा का रहने वाला था. इसके अलावा कंडक्टर कालू गंभीर घायल हुआ है जिसका इलाज जारी है.

-(कोटा से अर्जुन अरविंद का इनपुट)

Tags :
8 vehicles collidedkota udaipur highwayrajasthan intense fograjasthan kota accidentRajasthan Weather Newsrajasthan Weather Updaterajasthan winterकोटा उदयपुर हाइवेकोटा में एक्सीडेंटराजस्थान घना कोहराराजस्थान मौसमराजस्थान मौसम अपडेटराजस्थान मौसम न्यूजराजस्थान सर्दी और कोहरा
Next Article