राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में चढ़ेगा गर्मी का पारा, 45 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, जानें मौसम का हाल

12:12 PM May 02, 2024 IST | Juhi Jha

Rajasthan Weather Update: मई माह की शुरूआत हो चुकी है और इसी के साथ गर्मी (Rajasthan Weather Update) ने अपने नए तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है और उत्तरी हवाओं की वजह से अत्यधिक गर्मी का असर देखने को ​नहीं मिल रहा है, इसके कारण तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते दिन राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर का 39.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है।

4 मई के बाद बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में 04 मई के बाद से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी और साथ ही कई जिलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। विभाग के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह में कई जिलों में हीट वेव चलने के आसार हैं तो वहीं तीसरे सप्ताह में तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।। मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 मई को बीकानेर, कोटा और जोधपुर में तापमान 42 से 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। वहीं मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी का असर देखने को मिलेगा।

इन जिलों में बारिश के आसार

दूसरी तरफ मौसम केंद्र, जयपुर की ओर से आने वाले दिनों में प्रदेश के 9 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें चूरू,हनुमानगढ, झुंझुनूं, जैसलमेर, सीकर, नागौर,गंगानगर,जोधपुर और बीकानेर शामिल है। इसके साथ ही मई के दूसरे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं का प्रभाव भी बना रहेगा जिसकी वजह से पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़े: Relationship Tips: रिश्ते में चाहे कितना हो प्यार, लेकिन कभी ना करें इन 3 चीजों से समझौता

यह भी पढ़े: Shani Vakri 2024: जून में शनि की उल्टी चाल इन राशियों पर पड़ेगी भारी, बरतनीं होगी कड़ी सावधानी

यह भी पढ़े: Indian Army Bharti 2024: इंडियन आर्मी में डेंटल कोर में निकली बंपर भर्ती, 6 मई से कर सकते है आवेदन

 

Tags :
02 may rajasthan Weather Update02 may Weather Updateimdimd issues heat wave alertnew western disturbanceRajasthan dateRajasthan Newsrajasthan Weather UpdateWeather AlertWeather Update
Next Article