Rajasthan Weather Update: IMD ने राजस्थान के 12 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट, इन जिलों में 47 पार पहुंचा पारा
Rajasthan Weather Update: बढ़ते हुए हर दिन के साथ राजस्थान में भीषण गर्मी का सितम (Rajasthan Weather Update) जारी है। प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपरप पहुंच गया है।
वहीं, हीटस्ट्रोक की वजह से राज्य के अलग-अलग शहरों में अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ ही आज से राजस्थान में नौपत की शुरूआत हो गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
इन दिनों में बाड़मेर राजस्थान का सबसे गर्म शहर बन गया है। यहां का पारा 48.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा IMD द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आने वाले 3 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
इन जिलों में 46 पार पहुंचा पारा
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार यानी कल का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन माना गया। बाड़मेर समेत 6 जिलों में तापमान 46 के पार दर्ज किया गया। इसमें फलौदी में अधिकतम तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, 48.3 तापमान के साथ जैसलमेर और बाड़ेमर दूसरे नंबर पर रहे। इसके साथ ही जोधपुर में 47.6 , कोटा में 46.7, गंगानगर में 46.6, बीकानेर में 45.8, चूरू में 44.8 और जयपुर में 42.8 तापमान दर्ज किया गया।
इन जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले कुछ दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 25 मई यानी आज जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चुरू, कोटा, बूंदी, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर और झुंझुनूं के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
सीकर, अजमेर, नागौर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, पाली, टोंक, राजसमंद और प्रतापगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट और जयपुर, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, उदयपुर, सिरोही के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
26 और 27 मई के लिए जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चुरू, कोटा, बूंदी, हनुमानगढ़, बारां, जयपुर, करौली, दौसा, टोंक, अलवर, नागौर, भरतपुर, धौलुपर, सीकर, अलवर, पाली, अजमेर के लिए रेड अलर्ट और भीलवाड़ा व राजसमंद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी 72 घंटों में कुछ भागों में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने व आगामी 4 दिन अनेक स्थानों पर तीव्र हीटवेव व कहीं-कहीं वार्म नाइट जारी रहने की संभावना है। 28-29 मई से राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री से गिरावट होने की संभावना है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
इसके साथ तेज गर्मी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के द्वारा लोग साधारण बातों को ध्यान में रखकर भीषण गर्मी को मात दे सकते है। जारी कि गई एडवाइजरी के अनुसार घर को ठंडा रखें, रात में खिड़कियां खुली रखें,शरीर को ठंडक देने के लिए पंखे और गीले कपड़ों का प्रयोग, धूप में निकलने से बचे, बाहर निकलने से पहले कपड़े से मुंह को ढ़के और छाते का प्रयोग करें और शटर या सनशेड का उपयोग करें।
यह भी पढ़ें : IWAI Recruitment 2024: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण में सीनियर कंसल्टेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जानें पात्रता
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठें चरण में 889 उम्मीदवार, जानें किस राज्य की कितनी सीटों पर हो रही वोटिंग