Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी और बढ़ेगा तापमान, आईएमडी ने इन जिलों में जारी किया हीटवेव अलर्ट
Rajasthan Weather Update: जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने 7 से 10 मई तक राजस्थान में तापमान (Rajasthan Weather Update) बढ़ने के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के कई क्षेत्रों में लू चलने की संभावन जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल राजस्थान के कई क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है, लेकिन आने वाले 3 दिनों में तापमान में 2 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है। 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री और जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव/लू चलने की संभावना है।
राजस्थान हीटवेव चेतावनी: अपडेट 4 मई
*🔷आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में और दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 7 मई को पश्चिमी राज. में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44- 45 डिग्री से. दर्ज होने व जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव/लू चलने की संभावना है। pic.twitter.com/6O2rn1bqPL— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 4, 2024
इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार 7 से 10 मई के बीच में पश्चिमी राजस्थान के चुरू, झुंझुनू, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, बारां, जोधपुर, कोटा और बाड़मेर में तापमान 43 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। दूसरी तरफ उत्तरी राजस्थान में भी 42 से 44 डिग्री के बीच में तापमान रहेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात में हीटवेव सामान्य दिनों से लगभग 5 से 8 दिन ज्यादा और राजस्थान व पूर्वी मध्य प्रदेश के बाकी क्षेत्रों में 2 से 4 दिन तक बने रहने के आसार है।
#WATCH | Jaipur: On heatwave in Rajasthan, Jaipur Meteorological Center Director Radheshyam Sharma says, "The temperature in most areas of Rajasthan is normal. It is under 40 degrees and under. The minimum temperature will rise by 2 to 5 degrees Celsius in the coming days. In… pic.twitter.com/sZb5v3zOYX
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 4, 2024
इन जिलों में लगातार बढ़ रहा है तापमान
पिछले 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान के अधिकांश भागों में लगातार तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 42. 1 डिग्री में दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में 38.7 डिग्री और जालोर, डूंगरपुर, सिरोही, बीकानेर और जोधपुर में 40 डिग्री, कोटा में 41 डिग्री और चुरू में 39 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया। वहीं शनिवार से नया पश्चिमी विभोक्ष सक्रिय होने की वजह से कुछ जगहों पर मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। जोधपुर समेत श्रीगंगानगर , बीकानेर, हनुमानगढ़ और चुरू में 30 से 40 किलोमीटर तेज रफ्तार से हवा चलने के आसार है। कुछ स्थानों पर बादल गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार है।
यह भी पढ़े: ऐसे बनवाएं बच्चों का पासपोर्ट? जानें जरूरी स्टेप
यह भी पढ़े:आखातीज पर इन राशियों पर शनि की बरसेगी कृपा...
यह भी पढ़े: इस PM योजना में 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन, जानें इससे जुड़े लाभ
.