• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी और बढ़ेगा तापमान, आईएमडी ने इन जिलों में जारी किया हीटवेव अलर्ट

featured-img

Rajasthan Weather Update: जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने 7 से 10 मई तक राजस्थान में तापमान (Rajasthan Weather Update) बढ़ने के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के कई क्षेत्रों में लू चलने की संभावन जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल राजस्थान के कई क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है, लेकिन आने वाले 3 दिनों में तापमान में 2 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है। 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री और जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव/लू चलने की संभावना है।

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार 7 से 10 मई के बीच में पश्चिमी राजस्थान के चुरू,  झुंझुनू, बीकानेर, जैसलमेर,  नागौर, बारां, जोधपुर, कोटा और बाड़मेर में तापमान 43 से 45 डिग्री तक​ पहुंच सकता है। दूसरी तरफ उत्तरी राजस्थान में भी 42 से 44 डिग्री के बीच में तापमान रहेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात में हीटवेव सामान्य दिनों से लगभग 5 से 8 दिन ज्यादा और राजस्थान व पूर्वी मध्य प्रदेश के बाकी क्षेत्रों में 2 से 4 दिन तक बने रहने के आसार है।

इन जिलों में लगातार बढ़ रहा है तापमान

पिछले 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान के अधिकांश भागों में लगातार तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 42. 1 डिग्री में दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में 38.7 डिग्री और जालोर, डूंगरपुर, सिरोही, बीकानेर और जोधपुर में 40 डिग्री, कोटा में 41 डिग्री और चुरू में 39 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया। वहीं शनिवार से नया पश्चिमी विभोक्ष सक्रिय होने की वजह से कुछ जगहों पर मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। जोधपुर समेत श्रीगंगानगर , बीकानेर, हनुमानगढ़ और चुरू में 30 से 40 किलोमीटर तेज रफ्तार से हवा चलने के आसार है। कुछ स्थानों पर बादल गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार है।

यह भी पढ़े: ऐसे बनवाएं बच्चों का पासपोर्ट? जानें जरूरी स्टेप

यह भी पढ़े:आखातीज पर इन राशियों पर शनि की बरसेगी कृपा...

यह भी पढ़े: इस PM योजना में 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन, जानें इससे जुड़े लाभ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो