Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी का प्रकोप, मौसम विभाग ने हीटवेव चलने की जारी की चेतावनी
Rajasthan Weather Update: पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में हो रहे उतार-चढ़ावों (Rajasthan Weather Update) के बाद भीषण गर्मी ने प्रदेशभर में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान में कुछ जिलों के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा तापमान उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में दर्ज किया गया है। गर्मी का प्रकोप देखते हुए मौसम विभाग ने भी हीटवेव को लेकर प्रदेशभर में चेतावनी जारी कर दिया है।
IMD के अनुसार राजस्थान में 10 से ज्यादा जिलों में तापमान 43 के पार के पार पहुंच गया है। बुधवार को ही गंगानगर और जैसलमेर का पारा 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बने रहने के साथ ही तापमान में भी तेजी बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
आगामी दो सप्ताह मौसम पूर्वानुमान: अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने व राज्य के पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों में तीव्र हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/K20b7zL8hP
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 16, 2024
आगामी 48 घंटों में हीटवेव का नया दौर होगा जारी
आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने से एक नया हीट वेव का दौर आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में प्रथम सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के आस पास दर्ज होने तथा हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में 17 मई से कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री दर्ज होने तथा 17 मई से कहीं-कहीं हीटवेव/लू चलने की प्रबल संभावना है।
हीटवेव/लू अलर्ट :16 मई
आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने से एक नया हीट वेव का दौर आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना। जोधपुर,बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज 16 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज होने तथा हीटवेव/लू चलने की प्रबल संभावना।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 16, 2024
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 17 मई, शुक्रवार को राजस्थान के 10 जिलों में लू चलने की आंशका है। इन जिलों में सवाई माधोपुर, जैसलमेर,गंगानगर, करौली, भरतपुर,बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर और चूरू शामिल है। प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री अधिक रहने व दक्षिण भागों में अधिकतम भागों में अधिकतम तापमान सामाप्य के आसपास रहने की संभावना हैं।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 16, 2024
इन जिलों में लोगों को गर्मी से मिल सकती है राहत
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा बारिश,तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के लिए राजस्थान के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जोधपुर, नागौर, जालोर, सिरोही, डूंगरपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, कोटा, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर तेज सतही हवाओं (20-30 किमी प्रति घंटे) व मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।
यह भी पढ़े: Vaishakh Purnima 2024: वैशाख पूर्णिमा के दिन इन राशियों पर बरसेंगी भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा
यह भी पढ़े: रेल में यात्रा के दौरान कंफर्म टिकट से उठाएं कई लाभ…
.