Rajasthan Weather Update : राज्य में मानसून की एंट्री, इन 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Rajasthan Weather Update जयपुर : राजस्थान में मानसून ने एंट्री कर ली है। एंट्री के साथ ही मानसून पूर्वी राजस्थान में छा गया। बारिश के कारण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली तो वहीं मौसम भी सुहावना हो गया। बुधवार को जयपुर सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिली। कई इलाकों में जोरदार बारिश के कारण पानी भर गया। मौसम विभाग ने आज झालावाड़, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर और पाली में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बीकानेर रहा सबसे गर्म शहर
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather Update) के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। जबकि पूर्वी राजस्थान के मुकाबले पश्चिमी राजस्थान में कम बारिश हुई है। बुधवार को राज्य का सबसे गर्म शहर बीकानेर रहा। यहां पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था। कुछ इलाकों में तीन इंच से भी ज्यादा बारिश हुई है। पूर्वी राजस्थान के इलाकों का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर जोधपुर और बीकानेर संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
40 से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
IMD के मुताबिक आगामी 48 घंटों के दौरान उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 28 से 30 जून के दौरान भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश हो सकती है। आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। राजस्थान के बाकी शहरों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें :देश की पंचायत में फिर चमका राजस्थान, ओम बिरला दूसरी बार बने स्पीकर...ध्वनिमत से हुआ प्रस्ताव पारित