Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप, आज इन जिलों में मचा सकती है तबाही, अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में इस बार लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। पूर्वी राजस्थान में बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर आ चुके है। तो वहीं कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में भी प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा और कई जिलों में अच्छी बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार सोमवार यानि 29 जुलाई को प्रदेश के भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, डूंगरपुर, बारां, बांसवाड़ा आदि जिलों में बारिश हो सकती है। यहां पर बारिश के साथ-साथ व्रजपात और मेघगर्जन का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पाली, जालोर और अजमेर जिले में भी अच्छी बारिश हो सकती है। आगामी 3-4 दिनों तक कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के माने तो अगस्त के पहले सप्ताह में प्रदेश में फिर से मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है।
कई जिलों में तापमान में हो रही बढ़ोतरी
बता दें कि प्रदेश में मानसून सक्रिय है। लेकिन बारिश होने के बाद भी कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। लोगों को उमस और गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दरअसल, जब तक बारिश होती है तब तक लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलती है। लेकिन बारिश होने के बाद फिर से उमस बढ़ जाती है। जिससे लोग परेशान नजर आते है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान में वृद्धि नजर आई है। अधिकतम तापमान 32 से 41 डिग्री के बीच रहा है।
शनिवार को भी हुई बारिश
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को भी बारिश हुई थी। पिछले 24 घंटों में टोंक जिले में अच्छी बारिश हुई। यहां बारिश के कारण बाजारों में पानी भर गया। वहीं पानी की आवक बढ़ने के बाद कोटा बैराज के गेट भी खोल दिए है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी दिनों में भी मानसून सक्रिय रहेगा और कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़े- Bikaner Model Death: मॉडल की हत्या या आत्महत्या? अभी तक नहीं हुआ खुलासा, युवक को नहीं आया होश
.