Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया परपल अलर्ट
Rajasthan Weather Update: प्रदेशभर में भीषण गर्मी कहर बरपा रहा है। बढ़ती गर्मी ने लोगों (Rajasthan Weather Update) को परेशान कर रखा है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में लू की स्थिति को देखते हुए परपल अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान की गर्मी देशभर में रिकॉर्ड तोड़ रही है। अधिकतर जिलों में 42 से 46 डिग्री के मध्य तापमान बना हुआ है। जिसमें गुरूवार को गंगानगर में 46.03 डिग्री, बाड़मेर में 46 डिग्री और जैसलमेर, पिलानी, जालौर व चूरू में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। IMD ने हीटवेव का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को लू से बचने की भी अपील की है।
इन जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी
राज्य में आगामी दिनों में कुछ भागों में हीटवेव/लू और कहीं-कहीं भीषण हीटवेव (Severe Heat wave)अलर्ट अपडेट: 17 मई pic.twitter.com/zA6MiPLhwv
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 17, 2024
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पांच जिलों में 21 मई तक चिलचिलाती और झुलसाने वाली गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। 17 मई यानी आज के लिए बीकानेर, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, भरतपुर और धौलपुर में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कल यानी 18 मई को जोधपुर, जैसलमेर और चूरू में ऑरेंज अलर्ट व दौसा, जयपुर, करौली, झुंझुनूं, बारां, भरतपुर, अलवर, हनुमानगढ़, नागौर, सवाई माधोपुर, गंगानगर और बाड़मेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 19 मई को अलवर, चूरू व भरतपुर में ऑरेंज और धौलपुर, सवाई माधोपुर, बीकानेर, झुंझुनूं, जोधपुर, गंगानगर, जैसलमेर और करौली में येलो अलर्ट जारी किया है।
जारी रहेगा भीषण गर्मी का कहर
राज्य में आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी व हीटव... https://t.co/62kHWg0lLy via @YouTube
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 17, 2024
प्रदेश भर में लोग झुलसाने वाली गर्मी से परेशान है और मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक सप्ताह तक भीषण गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। आईएमडी के अनुसार अगले 4 दिनों में प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव चलने की चेतावनी है। साथ ही तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक का इजाफा देखा जा सकता है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आने वाले सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान में तापमान 47 से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग ने लोगों से की अपील
गर्मियों के मौसम में तापमान बढ़ोतरी #Heatwave संभव है,
इसे गंभीरता से लें।
बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, शारिक रूप से कमजोर और बीमार व्यक्तियों की आवश्यक देखभाल करें #BeatTheHeat
इन बातों का रखें ध्यान pic.twitter.com/ilNYcgyGV2— Medical & Health Deptt. Rajasthan (@nhm_rajasthan) May 14, 2024
गर्मियों के मौसम में तापमान बढ़ोतरी को देखते हुए मौसम विभाग बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, शारीरिक रूप से कमजोर और बीमार व्यक्तियों की आवश्यक देखभाल और हीटवेव से बचने की सलाह दे रहा है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी के समय घर में ही रहें। धूप में निकलने से बचें। यदि आपको बाहर जाना है, तो हल्के रंग के, ढीले-ढाले कपड़े और सिर को टोपी, गीले कपड़े या छाते से ढक कर ही निकलें। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दें।
यह भी पढ़े: UPI Payment: बिना इंटरनेट के कीपैड वाले फोन से आसानी से करे यूपीआई पेमेंट, जानें कैसे
यह भी पढ़े: Shani Vakri 2024: 30 जून को शनि की उल्टी चाल इन राशियों को कर देगी मालामाल
.