Rajasthan: राजस्थान में कहीं सर्दी- कहीं गर्मी...14 फरवरी तक रहेगी ठंड ! 15 फरवरी से क्या बदलाव ?
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने फिर मिजाज बदला है, कल सोमवार को जयपुर, अलवर में बादल छाए रहे तो बीकानेर में बूंदाबांदी हुई। (Rajasthan Weather Update) इसके बाद इन शहरों में तापमान में फिर गिरावट आ गई, जिससे लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हुआ। बाकी शहरों में भी सर्द हवाएं चलने से मौसम ठंडा रहा। जबकि पिछले दो तीन दिन से , तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी।
3 जिलों में बादल-बूंदाबांदी...बढ़ी सर्दी
राजस्थान में मौसम फिर बदल गया है, सोमवार शाम को जयपुर, अलवर सहित कुछ शहरों में हल्के बादल छाए रहे। बीकानेर में बूंदाबांदी भी हुई। इसके अलावा सर्द हवाएं भी चलती रहीं। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। माउंट आबू और हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह गया। यह दोनों शहर प्रदेश के बाकी शहरों की तुलना में सबसे ठंडे रहे। जयपुर-अलवर में भी लोगों को सर्दी का अहसास हुआ।
बाकी शहरों में लगातार बढ़ रहा तापमान
राजस्थान में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कुछ जिलों में बादल-बूंदाबांदी और सर्द हवाओं से सर्दी लौट आई है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। जबकि कुछ शहरों में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। कल सोमवार को 33 डिग्री तापमान के साथ बाड़मेर सबसे गर्म शहर रहा। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, अजमेर सहित कई शहरों में भी अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। जिससे इन जिलों में दिन में लोगों को गर्मी का अहसास हुआ।
14 फरवरी के बाद बदलेगा मौसम
राजस्थान में दो-तीन दिन सर्दी की आंख-मिचौली जारी रहने की संभावना है। 14 फरवरी तक राजस्थान में उत्तर से आ रही सर्द हवाओं का प्रभाव रहेगा, जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को सर्दी का अहसास होता रहेगा। मगर 15 फरवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 15 फरवरी से फिर तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। जिससे लोगों को दिन में गर्मी का अहसास होने लगेगा।
यह भी पढ़ें: BJP में घमासान! फोन टैपिंग विवाद पर किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस, सरकार के खिलाफ बोलना पड़ा भारी
यह भी पढ़ें: Nagaur: खेत में चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, पुलिस के उड़े होश! जानिए क्या है पूरा मामला