• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में फिर बदला मौसम...झुंझुनूं के खेतड़ी में गिरे ओले, जयपुर-भरतपुर में बारिश का अलर्ट !

राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि का दौर चल रहा है। कल कई जिलों में बारिश हुई, आज भी खेतडी में ओलों के साथ बारिश आई।
featured-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम ठंडा हो गया है। आज भी कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, (Rajasthan Weather Update) झुंझुनूं के खेतड़ी में सुबह- सुबह ओले भी गिरे। इस बीच मौसम विभाग की ओर से भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश और ओलावृष्टि के बाद राजस्थान में सर्दी का दौर एक बार फिर देखने को मिल सकता है।

आज जयपुर-भरतपुर संभाग में बारिश

राजस्थान में मौसम फिर बदल गया है, आज कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, शीतलहर चल रही है, तो झुंझुनूं के खेतड़ी में तो बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर क्षेत्र में कुछ जगह कोहरा भी नजर आया। इसके अलावा शीतलहर भी लगातार चल रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को एक बार फिर हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने भीआज जयपुर-भरतपुर संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

कल बारिश-ओलावृष्टि से मौसम ठंडा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कल शुक्रवार को कई बीकानेर, झुंझुनूं सहित कई जिलों में बारिश का दौर देखा गया। बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश के साथ ओले भी गिरे। ओले-बारिश से यहां फसलों को नुकसान पहुंचा। वहीं बारिश के बाद दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली, जिससे लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हुआ। इधर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, नागौर, सीकर जिले में दिनभर बादल छाए रहे।

आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

राजस्थान में पिछले पांच सात दिनों से सर्दी लगभग खत्म हो गई थी। मगर पिछले दो दिन से बादल छाए रहने और अब बारिश- ओलावृष्टि के बाद मौसम फिर ठंडा हो गया है। लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। ठंडी हवा भी चल रही है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को सर्दी का अहसास होगा। 2 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: विपक्ष में बैठे लोग कार्टून जैसे हैं..." हनुमान बेनीवाल बोले- कांग्रेस ने किया विधानसभा का अपमान

यह भी पढ़ें:Rajasthan: 'फोन टैपिंग के डर से मैदान छोड़ गए मंत्री' विधानसभा में बोले कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो