Rajasthan: राजस्थान में आज 11 जिलों में कोहरे का अलर्ट, अगले कुछ दिन मौसम साफ, मगर जारी रहेगी ठंड
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज गुरुवार को फिर घना कोहरा छाया हुआ है, कल बुधवार की तुलना में सर्दी भी ज्यादा है। (Rajasthan Weather Update) मौसम विभाग ने भी कुछ जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अब कुछ दिन मौसम साफ रहेगा, मगर तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास होगा।
आज करौली में बादल, कई जिलों में कोहरा
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर आज भी दिखाई दे रहा है। करौली में सुबह से बादल छाए हुए हैं, मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। हल्की शीतलहर भी चल रही है, जिसकी वजह से लोगों को दो दिन बाद आज गुरुवार को फिर तेज सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में सर्दी का दौर अभी कुछ दिन जारी रहेगा।
आज इन जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर और दौसा में घना कोहरा रहेगा। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट होगी। जिससे लोगों को ठिठुरन का अहसास होगा।
मौसम साफ रहेगा...सर्दी भी रहेगी
मौसम विभाग के मुताबिक अब राजस्थान में अगले कुछ दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। ज्यादातर जिलों में धूप खिलेगी, मगर इसके साथ ही तापमान में गिरावट का दौर भी जारी रहेगा। जिससे 31 जनवरी तक लोगों को तेज सर्दी का अहसास होता रहेगा, इसके बाद मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। इस बीच कल बुधवार को प्रदेश में सबसे कम 2.4 डिग्री तापमान माउंट आबू में रिकॉर्ड किया गया। जबकि सबसे ज्यादा 15.5 डिग्री सेल्सियस तापमान जोधपुर का रहा।
यह भी पढ़ें: Bundi: पुलिस की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक! 1 हजार टन अवैध बजरी जप्त, माफियाओं में मची हलचल!
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की चेतावनी... अश्लील हरकतें करने वाले कर्मचारी बर्खास्त होंगे... जानिए क्या बोले!