Rajasthan Weather Update: प्रदेश के 18 जिलों में आएगा सैलाब, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, पानी में डूबी "पिंकसिटी"
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान मे आसमान से आफत की बारिश बरस रही है। कई जगहों पर हो रही बारिश के कारण लोग अब खौफ के साए में जी रहे हैं। कई इलाकों में भारी जलभराव हो रहा है और निचली बस्तियों में भी पानी भरा हुआ है। भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं मौसम विभाग ने आज भी आधे से ज्यादा राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है साथ ही लोगों से सर्तक रहने की भी अपील की है।
इन जिलों में अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, बारां, अजमेर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, सीकर, टोंक, जोधपुर, चूरू, नागौर और पाली जिला है। इसके अलावा बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में भी बारिश हो सकती है।
पानी-पानी हुआ जयपुर
राजधानी जयपुर में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के कारण पूरा जयपुर पानी-पानी हो गया। सड़कों पर पानी भर गया। शहर के सहकार मार्ग, टोंक फाटक, त्रिवेणी नगर, गोपालपुरा बाइपास, रिद्धि-सिद्धी, मानसरोवर, पत्रकार कॉलोनी, टोंक रोड और जेएलएन मार्ग समेत कई जगहों पर जलभराव हो गया। टोंक रोड पर जलभराव के कारण कई वाहन बीच सड़क पर फंस गए। जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई।
17 अगस्त से बारिश का दौर होगा धीमा
गौरतलब है कि 17 अगस्त बाद पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिनों में कुछ जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है इस दौरान तेज आकाशीय गर्जना भी हो सकती है। वहीं उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि इस बार सबसे ज्यादा मानसून जयपुर, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग पर मेहरबान रहा है। करौली में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है तो वहीं जयपुर में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए।
.