• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी का असर...राजस्थान में फिर लौटी सर्दी ! क्या कह रहा मौसम विभाग ?

राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही हवाओं से फिर सर्दी बढ़ गई है, कुछ जिलों में रात और ठंडी होने के आसार हैं।
featured-img

Rajasthan Weather Update: कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का दौर चल रहा है, मगर इस बर्फबारी का असर राजस्थान तक महसूस किया जा सकता है। (Rajasthan Weather Update) उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से राजस्थान में सर्दी फिर लौट आई है। कई जिलों के रात के तापमान में गिरावट हुई है, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट हो सकती है।

दिन में गर्मी...रात को लौटी सर्दी

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो दिन पहले बादल- बारिश, ओलावृष्टि हुई। इसके बाद अब उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से सर्दी का अहसास हो रहा है। ठंडी हवाओं से कई जिलों के रात के तापमान में गिरावट हुई है, हल्की- हल्की हवा भी चल रही है, जिससे इन शहरों में रात को लोगों को हल्दी ठंड महसूस हुई। जबकि दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास हो रहा है।

जारी रहेगा मौसम में उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। अगले दो- तीन दिन न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है, ऐसे में इन शहरों में रात को हल्की सर्दी का अहसास होगा। जबकि दिन में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा 34 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

8 मार्च तक मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के तापमान में उतार- चढ़ाव अभी बना रहेगा। 5 और 6 मार्च को कई शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है, इस दौरान खासतौर से शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। बीकानेर और जयपुर संभाग के जिलों में भी रात का तापमान 2 से 4 डिग्री तक कम होने की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों में कल पांच मार्च से फिर सर्दी का अहसास हो सकता है।

यह भी पढ़ें: सीबीआई ने अवैध बजरी खनन जांच में असमर्थता जताई... हाईकोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर को तलब किया

यह भी पढ़ें: ‘पंडित जी की सरकार में उतरवाई छात्रों की जनेऊ…’ MLA हरिमोहन शर्मा ने पूछा - कौन कर रहा है मुख्यमंत्री को बदनाम?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो