राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में प्रदूषण के चलते खैरथल-तिजारा में स्कूलों की छुट्टी, सर्दी ने भी दिखाए तेवर...अगले 4 दिन में और बढ़ेगी सर्दी 

राजस्थान में सर्दी और पॉल्यूशन साथ बढ़ रहे हैं। तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण के चलते स्कूलों की छुट्टी की गई।
11:40 AM Nov 20, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दी जोर पकड़ रही है और सर्दी के साथ ही प्रदूषण भी पैर पसार रहा है। (Rajasthan Weather Update) प्रदेश के 26 जिलों में AQI 200 के पार पहुंच गया है, जो खतरे का संकेत है। प्रदूषण को देखते हुए NCR में शामिल अलवर के खैरथल-तिजारा जिले में सरकारी- प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दीगई है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेगी।

सर्दी और पॉल्यूशन की एक साथ एंट्री

राजस्थान में इस बार सर्दी और पॉल्यूशन की एक साथ एंट्री हुई है। पिछले दो दिन से सर्दी ने जोर पकड़ना शुरू किया है, तो इसी बीच प्रदूषण भी पैर पसार रहा है, प्रदूषण ने राजस्थान के अधिकांश जिलों को जद में ले लिया है। 26 शहरों में Air Quality Index 200 के पार पहुंच गया है। भिवाड़ी, करौली, बीकानेर सहित कई शहरों में तो AQI 300 पार कर गया है। जिसकी वजह से लोगों की सेहत पर विपरीत असर पड़ने की संभावना है। प्रदूषण को देखते हुए खैरथल-तिजारा जिले में सभी सरकारी- प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

सीकर में 7.2 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

राजस्थान में प्रदूषण बढ़ने के साथ ही सर्दी ने भी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को जयपुर, अलवर, सीकर सहित कई शहरों में सर्द हवाएं चलती रहीं। सीकर, झुंझुनूं, अलवर सहित अन्य शहरों में भी तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सीकर में रात का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जिससे लोगों को तेज सर्दी का अहसास हुआ।

चार-पांच दिन में और बढ़ेगी सर्दी

हालांकि बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और जालोर में तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार- पांच दिन में तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट के साथ सर्दी और तेज होगी। हालांकि अब कोहरे की संभावना काफी कम है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: फिजूलखर्ची के दौर में डीडवाना की एक शादी बनी मिसाल, 1 रुपए और नारियल लेकर दूल्हे ने लिए 7 फेरे

यह भी पढ़ें: Bundi: बूंदी महोत्सव...स्थानीय व्यंजनों से विदेशी पावणों की मनुहार ! टूरिस्ट बोले- वैरी नाइस...वंडरफुल

Tags :
Air Quality IndexRajasthan AQIRajasthan Newsrajasthan Weather Updateएयर क्वालिटी इंडेक्स राजस्थानराजस्थान न्यूज़राजस्थान मौसम अपडेटराजस्थान वायु गुणवत्ता सूचकांक
Next Article