Rajasthan Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में आसमान से बरसेगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Rajasthan Weather Update: जयपुर। प्रदेश में मानसून एक्टिव है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं मौसम केंद्र जयपुर ने आज कोटा संभाग सहित तीन जिलों कोटा, बारां और झालावाड़ मे बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 8 जगह यलो और 11 जगह ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी बादल खूब बरस रहे है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में 16 अगस्त तक बारिश जारी रह सकती है।
आज इन जिलों में अलर्ट किया जारी
प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। जलजमाव से लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार यानि 4 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के बारां, झालावाड़ और कोटा में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जोधपुर और पाली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अजमेर, जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, जालोर और नागौर में यलो अलर्ट जारी किया है।
आगामी दिनों में बारिश का अपडेट
आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 5-6 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। इस कारण से जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कभी-कभी बहुत भारी की संभावना जताई है।
बांध हुए ओवरफ्लो
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून लगातार एक्टिव है। पिछले दिनों प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण बांधों में भी पानी की आवक जारी है। सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित ढील बांध भी ओवरफ्लो हो गया है। इसके अलावा करौली के पांचना बांध में लगातार तीसरे दिन भी पानी छोड़ा जा रहा है। शनिवार को बांध के तीन गेट से 1200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
Dausa News: घर में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, बंधक बनाकर की मारपीट, बाल भी काटे
.