• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में कोल्ड डे ! माउंट आबू में 0.8 डिग्री तापमान, आज घना कोहरा...22 से बारिश का अलर्ट

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी है, माउंट आबू में पारा 0.8 डिग्री रह गया, आज 14 जिलों में कोहरे, 22 से बारिश का अलर्ट।
featured-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है, कल माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस रह गया,(Rajasthan Weather Update) बाकी शहरों में भी तापमान में बड़ी गिरावट हुई। जिससे सर्दी और बढ़ गई। इधर, आज भी अधिकांश शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है, मौसम विभाग ने आज 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 जनवरी से फिर बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में पारा धड़ाम..माउंट आबू में 0.8 डिग्री तापमान

राजस्थान में पारा गिरा...माउंट आबू 0.8 डिग्री

राजस्थान में मावठ और शीतलहर ने सर्दी बढ़ा दी है। कल शुक्रवार को माउंट आबू में तापमान में सबसे बड़ी 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली, यहां तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस रह गया। हनुमानगढ़, भरतपुर, अलवर में भी कोल्ड डे जैसी स्थिति रही। दिनभर शीतलहर चली, धूप भी नहीं निकली...जिससे लोगों को ठिठुरन का अहसास हुआ। जयपुर सहित अन्य शहरों में भी तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई, कल राजस्थान में दो शहरों को छोड़कर बाकी शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

आज 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

राजस्थान में आज भी कड़ाके की ठंड है, ज्यादातर शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग की ओर से भी आज 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कोटा, बारां, भरतपुर, करौली, धौलपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, दौसा, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, चूरू और श्रीगंगानगर शहर शामिल हैं। इन जिलों में हल्की शीतलहर भी चल रही है, जिससे लोगों को सुबह से ही तेज सर्दी का अहसास हो रहा है।

3 दिन मौसम शुष्क, 22 को होगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में सर्दी से फिलहाल राहत के आसार नहीं है। हालांकि 19 जनवरी से तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों को राहत मिल सकती है। मगर 22 जनवरी से फिर बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट होगी और सर्दी में इजाफा होगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: BJP ने शिक्षा के अधिकार को खत्म किया, 450 स्कूल बंद, डोटासरा बोले- RSS एजेंडा लागू हो रहा

यह भी पढ़ें: सास के आशीर्वाद से बहू ने दिखाई हिम्मत... शारीरिक चुनौती के बावजूद अर्जुन पुरस्कार जीता!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो