Rajasthan: राजस्थान में दो दिन धूप के बाद आज फिर घना कोहरा, तीन जिलों में बूंदाबांदी के आसार !
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा है। दो दिन तक दिन में तेज धूप खिलने की वजह से ज्यादातर शहरों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। (Rajasthan Weather Update) मगर आज रविवार को फिर ज्यादातर शहरों में घना कोहरा छाया, धूप नहीं खिली। इस बीच मौसम विभाग ने कहीं-कहीं बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी
राजस्थान में जनवरी की शुरुआत में सर्दी से थोड़ी राहत रही। पिछले दो दिन से ज्यादातर शहरों में दिन में तेज धूप खिल रही है। जिससे पहली बार जनवरी में तापमान घटने की बजाय बढ़ता दिख रहा है। शनिवार को चित्तौड़गढ़ में दिन का तापमान करीब 31 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी शहरों में भी तापमान में 2-3 डिग्री तक उछाल रहा। जिससे लोगों को दिन में सर्दी से राहत रही। हालांकि अल सुबह और देर रात सर्दी का अहसास जारी है।
आज फिर कोहरा और बूंदाबांदी
दो दिन की राहत के बाद आज फिर राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। आज कई शहरों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। करौली, हनुमानगढ़ सहित कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा। इस बीच मौसम विभाग की ओर से हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर सहित कुछ जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है, जिससे इन जिलों में तापमान में उछाल आएगा।
कल से तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन मौसम शुष्क रह सकता है। मगर उत्तरी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास होगा। मौसम विभाग की ओर से कल सोमवार को अलवर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री दिलावर बोले..इस महीने से होंगे टीचर्स के तबादले, लेकिन जानिए इसके पीछे की असली वजह!
यह भी पढ़ें:Bundi: हिण्डोली प्रधान... पति और एक अन्य पर मुकदमा, जानें इस विवाद की पूरी कहानी!"
.