राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में आज घना कोहरा...हाई-वे पर ट्रक भिड़ने से 2 की मौत, ट्रेन भी लेट ! 22 से बारिश

राजस्थान में आज अल सुबह घने कोहरा रहा, मगर बाद में मौसम साफ हो गया, शीतलहर थमने से लोगों को सर्दी से राहत मिली।
11:17 AM Jan 20, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। आज सुबह घना कोहरा रहा, जिसकी वजह से सड़क- रेल यातायात प्रभावित हुआ। (Rajasthan Weather Update) बीकानेर में हाई-वे पर दो ट्रकों के भिड़ने से दो लोगों की मौत हो गई। नागौर में लीलण एक्सप्रेस दो घंटे लेट हो गई। हालांकि दिन चढ़ते ही धूप निकल आई, शीतलहर भी थम गई। जिससे लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिली।

आज सुबह घना कोहरा, मगर सर्दी से राहत

राजस्थान में पिछले सात दिनों से कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। पहले मावठ हुई, फिर शीतलहर और कोहरे ने लोगों को सर्दी का अहसास कराया। मगर रविवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला। ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहा। सोमवार को भी सुबह घना कोहरा रहा, मगर दिन चढ़ते ही धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। फिलहाल ज्यादातर जिलों में शीतलहर भी थमी हुई है।

कोहरे में ट्रक-पिकअप भिड़े, ट्रेन भी लेट

राजस्थान में आज सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। नागौर में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रह गई। जिसकी वजह से बीकानेर- अजमेर नेशनल हाई-वे 58 पर नागौर के मारवाड मूंडवा के पास ट्रक और पिकअप भिड़ गए, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी देखा गया। नागौर घने कोहरे की वजह से लीलण एक्सप्रेस लेट हो गई। मौसम विभाग की ओर से आज चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में घने कोहरे का अलर्ट है।

22 जनवरी से फिर बारिश के आसार

राजस्थान में सर्दी से राहत कुछ ही दिन की है, मौसम विभाग का कहना है कि 22 जनवरी से फिर मौसम मिजाज बदलेगा। 22 जनवरी को राजस्थान के जयपुर, भरतपुर सहित 10 जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा। मौसम विभाग ने 22 जनवरी को कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी को जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, चूरू, झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिले शामिल हैं। इन जिलों में कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

नागौर में कोहरे ने ले लीं दो जान, 4 घायल

नागौर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर मूण्डवा के पास लोडिंग जीप और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। हादसे का मुख्य कारण घने कोहरे को माना जा रहा है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़माता मंदिर के पास हुआ। लोडिंग जीप में कुछ लोग नागौर से कुचेरा की तरफ सब्जी लेकर जा रहे थे, सामने से आए ट्रक ने जीप को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मृतकों के शव वाहन में फंस गए, जिन्हें क्रेन की मदद से निकाला।

यह भी पढ़ें: समरावता के भगत सिंह बने नरेश मीणा! समर्थक लगा रहे इंकलाब-जिंदाबाद के पोस्टर, लगातार बढ़ रही लोकप्रियता

यह भी पढ़ें: मैं तो जनता के हक अधिकार के लिए हमेशा तैयार हूं ....और लडता रहूंगा इसके लिए पीछे नही हटूंगा

Tags :
2 की मौतbikaner Ajmer highway fogBikaner Newsjaipur Weather TodayNagaur Newsnagaur weather todayRajasthan Fog alertrajasthan mausamRajasthan Newsrajasthan Weather Updateकोहरे की वजह से भिड़े वाहनजयपुर मौसम अपडेटराजस्थान मौसम समाचार
Next Article