• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान में सर्दी का सितम! घना कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। फिलहाल प्रदेश (Rajasthan Weather Update) की जनता को ठंड से राहत मिलती...
featured-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। फिलहाल प्रदेश (Rajasthan Weather Update) की जनता को ठंड से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। अगले आने वाले दिनों में कई जिलों को लेकर मौसम विभाग ने घना कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी...

प्रदेश में दो दिन पहले कई जिलों में तेज़ बारिश का दौर देखने को मिला था। प्रदेश की जनता इस बात की उम्मीद लगाए बैठी थी कि आने वाले दिनों में सर्दी से राहत मिलेगी। लेकिन अब मौसम विभाग ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक सात जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जबकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है।

स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्‌टी:

राजस्थान में बढ़ती सर्दी के बीच शिक्षा विभाग ने बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्‌टी बढ़ा दी। लेकिन अभी अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है। प्रदेश में बढ़ती ठंड के बाद सर्दी के कारण राज्य के 25 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। राजस्थान में शीतलहर के कारण सर्द हवाओं ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है।

सर्दी का सितम कब तक रहेगा..?

बता दें प्रदेश की जनता को अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक अगले चार दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर व्यापक रूप से देखने को मिलेगा। बुधवार को कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि गुरुवार और शुक्रवार अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट अभी से जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: राजे की मुस्कान और सियासी सक्रियता… क्या बीजेपी में उनका अगला कदम है एक बड़ा सरप्राइज?

यह भी पढ़ें: महापुरुषों को लेकर सियासी जंग! राठौड़ बोले…गांधी कांग्रेस के हाथ से निकल चुके, अंबेडर अब बीजेपी के!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो