• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में बदला मौसम ! कोटा सहित कई जिलों में बारिश, फसलों को नुकसान, कोटा बैराज के फिर खुले गेट

Rajasthan Weather Update: कोटा। राजस्थान में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। (Rajasthan Weather Update) पिछले दो दिन से कोटा, उदयपुर, सिरोही सहित कई जिलों में बादल छाए रहे, बारिश भी हुई। जिससे लोगों को गुलाबी सर्दी का अहसास...
featured-img

Rajasthan Weather Update: कोटा। राजस्थान में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। (Rajasthan Weather Update) पिछले दो दिन से कोटा, उदयपुर, सिरोही सहित कई जिलों में बादल छाए रहे, बारिश भी हुई। जिससे लोगों को गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। मगर इस बारिश से खेतों में काटकर रखी हुई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कल मंगलवार को भी कई जिलों में बादल छाए रहने और बारिश के आसार हैं। बुधवार से मौसम साफ होगा।

कोटा संभाग में बारिश...कोटा बैराज के 2 गेट खोले

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजस्थान में रविवार को कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ बारिश का दौर देखा गया। कोटा जिले में सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिससे गुंजाली नदी में उफान आ गया। संभाग के अलग- अलग हिस्सों में बारिश के बाद राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर डैम से पानी छोड़ा गया। वहीं कोटा बैराज के गेट भी लगातार दूसरे दिन खुले रहे। आज कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

बारिश से खराब हुईं खेतों में काटकर रखी हुईं फसलें

कोटा के अलावा सिरोही, उदयपुर सहित कई अन्य शहरों में भी रविवार को बारिश हुई। सोमवार को भी यहां बादल छाए रहे। इधर, बारिश की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा है। कोटा में ही बारिश से सोयाबीन, धान, मक्का, उड़द की फसलों में नुकसान हुआ है। कई किसानों ने फसल काटकर खेतों में सुखाने के लिए रखी हैं। मगर बारिश से किसानों की फसल 50 फीसदी तक खराब हो गईं। कोटा जिले में रामगंजमंडी, मोड़क, सांगोद, इटावा क्षेत्र में बारिश से फसलें खराब हुई हैं।

यह भी पढ़ें:Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में उपचुनाव मोड में BJP, दिल्ली पहुंचे दावेदारों के नाम...इन चेहरों पर लग सकता है दांव

यह भी पढ़ें: Jaisalmer: कोल्ड ड्रिंक पीने गांव की दुकान पर गए किशोर पर फायरिंग ! जैसलमेर के पूनम नगर गांव की घटना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो