राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में आज से चार दिन कड़ाके की ठंड...शीतलहर छुड़ाएगी धूजणी ! जानें आपके जिले का अपडेट

राजस्थान में आज से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। कई शहरों में बादल छाने के साथ कोहरा और शीतलहर देखने को मिलेगी।
09:58 AM Dec 19, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज से अगले चार दिन कड़ाके की सर्दी रहेगी। शीतलहर से दिन में भी ठिठुरन का अहसास होगा। (Rajasthan Weather Update) घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 22 दिसम्बर तक सर्दी में लगातार इजाफा होगा। इस दौरान कुछ जगह बादल भी छाए रह सकते हैं।

राजस्थान में लगातार बढ़ रही ठंड

राजस्थान में सर्दी लगातार जोर पकड़ रही है। पहले रात का तापमान ही गिर रहा था, अब दिन के तापमान में भी गिरावट आने लगी है। जिससे लोगों को दिन में भी तेज सर्दी का अहसास हो रहा है। बुधवार का दिन राजस्थान में सिरोही में सबसे ठंडा रहा, यहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री रह गया। जबकि जयपुर, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, गंगानगर,  फलोदी, चूरू जिलों में भी दिन में तेज सर्दी महसूस हुई।

आज इन जिलों में शीतलहर 

मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुवार को कई जिलों में शीतलहर चलेगी। इसके लिए मौसम विभाग ने यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से शीतलहर को लेकर अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर और झुंझुनूं के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सीकर और चूरू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि जयपुर सहित कई जिलों में कल से हल्के बादल भी छा सकते हैं।

कल भी घना कोहरा और शीतलहर

राजस्थान में कल शुक्रवार के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को करौली, धौलपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां और कोटा में घना कोहरा छा सकता है। इसके अलावा भरतपुर, धौलपुर, अलवर, दौसा, नागौर, श्रीगंगानर, बीकानेर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, चूरू और सीकर में शीतलहर का दौर देखने को मिलेगा। जिससे लोगों को दिन में भी ठिठुरन का अहसास होगा।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: शिक्षक की नौकरी पर संकट! हाई कोर्ट ने याचिका खारिज की, जानें क्या था विवाद?"

यह भी पढ़ें: Nagaur: नागौर के बासनी ROB का धणी कौन ? ना PWD- नगर परिषद को खबर, ना RSRDC को पता !

Tags :
Jaipur WeatherKarauli weatherRajasthan Newsrajasthan Weather UpdateSirohi Weatherराजस्थान में कोल्ड वेबराजस्थान में कोहरा-शीतलहरराजस्थान मौसम अपडेटराजस्थान मौसम विभाग
Next Article