Rajasthan: राजस्थान में जारी रहेगा मावठ का दौर...! आज 4 जिलों में शीतलहर, 24 में घने कोहरे का अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले दो-तीन दिनों से चल रहा मावठ का दौर अभी थमने वाला नहीं है। (Rajasthan Weather Update) मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी से फिर नया सिस्टम बनेगा, जिससे कुछ जगह बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है। इधर, पिछले दो दिन से कुछ जिलों में मावठ के बाद बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इन जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, आज भी कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ी है।
राजस्थान में दो दिन से कड़ाके की ठंड
राजस्थान में पिछले दो दिन से मावठ के बाद कई जिलों में बादल छाए रहे। सूर्यदेव के भी दर्शन नहीं हो पाए, हल्की शीतलहर भी चलती रही। जिससे तापमान में गिरावट हुई और लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। कई जिलों में ठिठुरन वाली सर्दी और बादल छाए रहने की वजह स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। बाजारों में भी भीड़भाड़ कम ही नजर आई। इसके अलावा कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही।
आज शीतलहर- घने कोहरे का अलर्ट
राजस्थान में आज भी कड़ाके की ठंड रहेगी। दिन में भी सर्दी से राहत मिलने की संभावना कम है, क्योंकि मौसम विभाग की ओर से छह जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें भरतपुर, अलवर, सीकर और झुंझुनूं जिले शामिल हैं। इसके अलावा कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है। इनमें जयपुर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, करौली, धौलपुर सहित कई जिले शामिल हैं।
पूरा जनवरी कड़ाके की ठंड
राजस्थान में पूरे जनवरी कड़ाके की ठंड रहने के आसार है, मावठ का दौर भी फिलहाल थमता नहीं दिख रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 22 जनवरी को राजस्थान में नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो सकता है। जिसके असर से कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं घना कोहरा भी छाया रहेगा, इससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को ठिठुरन वाली सर्दी का अहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में पूरे जनवरी कड़ाके की सर्दी रहेगी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आज जयपुर सहित 6 जिलों में बारिश का अलर्ट ! पूरा जनवरी ठिठुराएगी ठंड
यह भी पढ़ें: Bhilwara: भीलवाड़ा जेल में कैदी की कैसे हुई मौत ? क्या कुछ महीने पहले शुरु किए काम ने ही ले ली जान !