राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में आज छाया घना कोहरा, 11 शहरों में शीतलहर का भी अलर्ट, अब एक जनवरी तक कड़ाके की सर्दी

राजस्थान में सर्दी लगातार बढ़ रही है, आज भी 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
10:19 AM Dec 29, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज सर्दी कंपकंपी छुड़ाने वाली है। ज्यादातर शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा,(Rajasthan Weather Update) कई जिलों में पिछले दो-तीन दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं, आज भी धूप नहीं निकली है। इस बीच मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। जिससे जाहिर है कि सर्दी में और इजाफा होगा।

मावठ के बाद आज घना कोहरा

राजस्थान में अब एक जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का दौर रहने वाला है। पिछले दो तीन दिन अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे, कुछ जिलों में मावठ हुई। अब बारिश का दौर थम गया है, तो घने कोहरे ने दस्तक दे दी है। आज राजस्थान के ज्यादातर जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। कई जिलों में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं। जिससे लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का अहसास हो रहा है।

11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

राजस्थान में आज मौसम विभाग ने 11 जिलों में कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उदयपुर, कोटा, नागौर, बीकानेर, चित्तौड़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, टोंक, नागौर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी और इन जिलों में लोगों को कंपकंपी छुड़ा देने वाली सर्दी का अहसास होगा।

 1 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का दौर

राजस्थान में मावठ के बीच शनिवार को सबसे कम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में दर्ज किया गया। बाकी शहरों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और इससे ऊपर रहा। मगर अब मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में एक जनवरी तक सर्दी में लगातार इजाफा होगा। शीतलहर की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। एक जनवरी से मौसम में कुछ राहत मिल सकती है। एक जनवरी के बाद घने कोहरे और शीतलहर से थोड़ी राहत महसूस होगी। हालांकि सर्दी का सितम बरकरार रहेगा।

यह भी पढ़ें: CM भजनलाल ने खत्म किए 9 जिले, कांग्रेस भड़की...डोटासरा बोले- हम इनकी रेल बना देंगे

यह भी पढ़ें: Banswara: सवा साल में ही बांसवाड़ा से छीना गया संभाग का दर्जा, आदिवासी क्षेत्र की उम्मीदें टूट गई!

Tags :
Jaipur Weatherjaisalmer weatherrajasthan mausamRajasthan Newsrajasthan today weatherrajasthan Weather UpdateSirohi Weatherराजस्थान मौसम अपडेटराजस्थान मौसम न्यूज
Next Article