Rajasthan: बर्फीली हवाओं से ठिठुरा राजस्थान...! आज 12 जिलों में छाया घना कोहरा, कोल्ड बेव का भी अलर्ट
Rajasthan Weather Update: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से राजस्थान में ठिठुरन का अहसास हो रहा है। (Rajasthan Weather Update) आज जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित कई शहर धुंध के आगोश में हैं, इस बीच मौसम विभाग ने 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, जिससे इन जिलों में तापमान में गिरावट होगी और लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास होगा।
मावठ-ओलावृष्टि के बाद अब शीतलहर
राजस्थान मावठ, ओलावृष्टि के बाद अब बर्फीली हवाओं की जद में है। लगातार चल रही शीतलहर से सोमवार को अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया, जिससे दिन में भी लोगों को ठिठुरन का अहसास हुआ। आज भी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, सीकर सहित ज्यादातर जिले धुंध के आगोश में हैं, लोगों को सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हो पा रहे हैं। इसके साथ ही शीतलहर भी चल रही है। जिससे सर्दी और बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी 3 जनवरी तक सर्दी से राहत के आसार नहीं हैं।
आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
राजस्थान में आज 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें जयपुर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में शीतलहर का प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। शीतलहर की वजह से अधिकतम तापमान में भी बड़ी गिरावट आ रही है, जिसकी वजह से कुछ जगह कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है।
3 जनवरी तक सर्दी से राहत नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में उत्तर भारत से आई बर्फीली हवाएं सर्दी बढ़ा रही हैं। एक जनवरी से सर्दी में और इजाफा हो सकता है, 2 जनवरी तक कुछ ऐसा ही मौसम रहेगा। ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को दिन में भी गलन का अहसास होगा। इस दौरान हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा माइनस में जा सकता है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। 3 जनवरी के बाद सर्द हवाओं से कुछ राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Kotputli: चेतना के रेस्क्यू में अब ऑक्सीजन की बाधा, टनल की दिशा पर भी संशय ! 9 दिन से जारी जिंदगी की जंग
यह भी पढ़ें: सनम बाई किन्नर की कंबल मुहिम... ठंड में जरूरतमंदों को दी राहत...बनीं समाज की प्रेरणा!
.