राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: शीतलहर से ठिठुरा राजस्थान...48 घंटे बाद राहत के आसार ! जानें मौसम का पूर्वानुमान? 

राजस्थान में शीतलहर से सर्दी फिर बढ़ गई है, मौसम विभाग के मुताबिक सर्द हवाओं का यह दौर अगले 48 घंटे जारी रह सकता है।
09:53 AM Feb 07, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
राजस्थान में शीतलहर से सर्दी फिर बढ़ गई है, मौसम विभाग के मुताबिक सर्द हवाओं का यह दौर अगले 48 घंटे जारी रह सकता है।
featuredImage featuredImage

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी फिर लौट आई है, इसकी वजह सर्द हवाएं हैं। जो पिछले दो दिन से लगातार लोगों को ठिठुरन का अहसास करा रही हैं। (Rajasthan Weather Update) ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि कल शनिवार तक सर्द हवाएं जारी रहेंगी, जिससे सर्दी में और इजाफा हो सकता है। इसके बाद मौसम में बदलाव की संभावना है।

सर्द हवाओं से ठिठुरा राजस्थान

राजस्थान में दो- तीन दिन से सर्दी बढ़ गई है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाएं लोगों को ठिठुरन का अहसास करा रही हैं। ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में भी गिरावट का दौर चल रहा है। बीते 24 घंटे में जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जालोर, बाड़मेर में भी शीतलहर का असर देखा गया। जिससे यहां के तापमान में गिरावट हुई और लोगों को तेज सर्दी का अहसास हुआ।

आज भी कई जिलों में शीतलहर

राजस्थान में शीतलहर का यह दौर पिछले दो दिन से चल रहा है। इससे पहले राजस्थान में सर्दी काफी कम पड़ गई थी। मगर अब सर्द हवाओं की वजह से सर्दी फिर जोर पकड़ रही है। आज भी कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर से जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में शीतलहर चलने का पूर्वामानुमान जताया गया है, जिससे इन जिलों में लोगों को सर्दी ठिठुरन का अहसास कराएगी।

9 फरवरी से मौसम में बदलाव

मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में सर्दी में इजाफा उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं की वजह से हुआ है। कल शनिवार को भी प्रदेश में मौसम ठंडा रहेगा और कई जिलों में शीतलहर चलेंगी। जिससे सर्दी और बढ़ेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 फरवरी से शीतलहर का प्रभाव कम होगा। इससे तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को पिछले दो तीन दिन से पड़ रही तेज सर्दी से राहत मिलेगी। राजस्थान में अगले सप्ताह मौसम साफ रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: बूंदी में टाइगर की रहस्यमयी मौत! कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल, सरकार क्या है छिपा रही?

यह भी पढ़ें: कभी सपना था बड़ा बनने का, अब छोटा भाई बना अफसर... बड़े भाई की आत्महत्या की सच्चाई

Tags :
jaipur Weather TodayJodhpur weather todayrajasthan mausamRajasthan NewsRajasthan Weather Todayrajasthan Weather Updateजयपुर मौसम अपडेटजोधपुर मौसम अपडेटराजस्थान न्यूज़राजस्थान मौसम अपडेट