Rajasthan: दिवाली होते ही बढ़ी सर्दी...कई शहरों के तापमान में गिरावट, इस बार सर्दी तोड़ेगी पुराने रिकॉर्ड !
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दीपावली के बाद अब सर्दी दस्तक देती दिख रही है। रविवार को कई शहरों के तापमान में गिरावट हुई, जिससे लोगों को हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। (Rajasthan Weather Update) खासतौर से सुबह और रात को सर्दी का दौर देखा जा रहा है। हालांकि अभी दोपहर मे धूप खिलने से सर्दी का अहसास नहीं हो रहा है, मगर मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी का दौर अब धीरे-धीरे बढ़ेगा।
दिवाली के बाद होने लगा सर्दी का अहसास
राजस्थान में सर्दी का दौर शुरू हो गया है। दीपावली के बाद कई शहरों के तापमान में गिरावट आई है। अब ज्यादातर शहरों में सुबह और रात को सर्दी पड़ रही है। मगर दोपहर में धूप खिलने की वजह से लोगों को सर्दी का अहसास नहीं हो रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने इस बार कड़ाके की सर्दी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अब सर्दी धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगेगी।
दबे पांव दस्तक दे रही ठंड, गिरा तापमान
राजस्थान में ठंड दबे पांव दस्तक दे रही है। रविवार को सीकर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस औरर न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह अजमेर का तापमान 35.3 डिग्री, अलवर का 35 डिग्री, जयपुर में 35 डिग्री, कोटा का 36.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ का 36.2 डिग्री, बाड़मेर का 38 डिग्री, जैसलमेर का 38.2 डिग्री, जोधपुर का 36.7 डिग्री, बीकानेर का 36.2 डिग्री, चूरू का 36.1 डिग्री और श्रीगंगानगर का तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
इस बार सर्दी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड!
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। नवंबर का दूसरा सप्ताह शुरू होते ही सर्दी ने दस्तक दे दी है, अब धीरे-धीरे सर्दी परवान चढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के दो सप्ताह गुजरने के बाद सर्दी का दौर तेज होगा, जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का अहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार सर्दी पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
यह भी पढ़ें:Sawai Madhopur: सवाईमाधोपुर में बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद अब टाइगर T-86 की मौत की खबर
यह भी पढ़ें:Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड का कब होगा खुलासा ? परिजनों के धरने के बाद अब व्यापारियों का प्रदर्शन
.