Rajasthan Weather Update: बादलों से बरसी आफत की बारिश, 25 लोग बहे, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश
Rajasthan Weather Update: जयपुर। प्रदेश में बारिश पूरी तरह से सक्रिय है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई है। रविवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर, भरतपुर, करौली और हिंडौन समेत कई इलाकों में हुई बारिश के कारण 25 से ज्यादा लोग नदी, नालों और बांधों में बह गए। इससे उनकी मौत हो गई। वहीं भरतपुर में बाणगंगा नदी में डूबने से 7 लड़के की मौत हो गई। जयपुर के कानोता डैम में 5 लोग डूम गए। मौसम विभाग ने आज दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, टोंक, और करौली में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत 6 जिलों में आज स्कूल बंद कर दिए हैं।
रविवार को हुई जोरदार बारिश
बता दें कि रविवार को प्रदेश में जोरदार बारिश हुई। प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण जानमाल का भी नुकसान हुआ है। दरअसल, भारी बारिश के कारण हजारों लोगों के घरों और दुकानों में भर गया। जयपुर, करौली, भरतपुर और टोंक समेत छह जिलों में आज स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है।
कानोता डैम में डूबे 5 युवक
राजधानी जयपुर के कानोता बांध में रविवार को 5 युवक डूब गए। युवकों के डूबने के बाद एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑरपेशन शुरू किया और देर रात तक 5 युवकों के शव को बाहर निकाल लिया। कानोता बांध में करीब 5 दिन से चादर चल रही है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेस के जयपुर समेत 7 जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है। अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, चूरू, नागौर और अलवर में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सोमवार सुबह से फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। कई जिलों में रिमझिम से मध्यम बारिश हो रही है।
टोंक में तेज बारिश से भरा पानी
टोंक में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। तो वहीं शनिवार को तेज बारिश हो हुई थी जिससे कई इलाकों में पानी भर गया। जिले में इस साल औसतन 619.32 एमएम बारिश के मुकाबले अब तक 711 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों में जिला मुख्यालय पर 110 एमएम बारिश होने से कई जगहों पर पानी भरा हुआ है। जिससे शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल नजर आ रहा है। बरसात के बाद अब आवागमन बंद होने से बिकापुरा से सीधा संपर्क करीब 3 माह के लिए टूट गया। क्षेत्र में किसी की मौत होने पर यहां से महज 2.5 किलोमीटर की दूरी पर मौजूदगी में शमकान के लिए स्था निवासियों को करीब 8 किलोमीटर चक्कर शमशान जाना पड़ता है।
बीसलपुर बांध में लगातार हो रही पानी की आवक
टोंक के साथ-साथ राजधानी जयपुर समेत आधा दर्जन जिलों की प्यास बुझाने के साथ टोंक जिले की करीब 750 हैक्टेयर भूमि को सिंचित करने वाले बीसलपुर बांध में पिछले एक स्प्ताह से लगातार पानी आवक हो रही है। बीसलपुर बांध 312.18 आएल मीटर हो चुका है। वहीं बांध का मुख्य जलग्रहण क्षेत्र त्रिवेणी नदी 2.90 मीटर पर चल रही है। इससे आगे भी पानी की आवक लगातार बनी रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े- Bharatpur Heavy Rain: भरतपुर में बाणगंगा नदी पर रील बना रहे 7 युवकों की मौत, मृतकों में 3 हैं चचेरे भाई