• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Weather Update: चुरू में सीजन का अधिकतम 50.5 डिग्री तापमान दर्ज, IMD ने 08 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार गर्मी एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। प्रदेशभर (Rajasthan Weather Update) में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। मंगलवार को चूरू का अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री दर्ज किया...
featured-img

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार गर्मी एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। प्रदेशभर (Rajasthan Weather Update) में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। मंगलवार को चूरू का अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले साल 2019 में 50.8 डिग्री और 2016 में 50.2 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था। चुरू के बाद अधिकतम तापमान में श्रीगंगानगर दूसरे स्थान पर है। यहां पर 49.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। जयपुर ने भी 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। वहीं पिलानी, फलौदी, कोटा, जैसलमेर और बीकानेर में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने गर्मी को देखते हुए आज 8 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 31 मई के बाद लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार है।

राजस्थान के प्रमुख शहरों में तापमान की स्थिति :-

चूरू- 50.5 डिग्री सेल्सियस
श्रीगंगानगर- 49.4
पिलानी- 49.0
फैलोदी- 49.0
धौलपुर- 48.3
बीकानेर- 48.3
कोटा- 48.2
जैसलमेर- 48.0
जयपुर- 46.6
बाड़मेर- 46.0

चुरू में प्रशासन ने लगाए ग्रीन शेड पर्दे

चुरू में मंगलवार को सीजन का अधिकतम 50.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। प्रचंड गर्मी को देखते हुए प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के मुख्य स्थानों पर छाया की व्यवस्था की गई है। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट पार्क, कलक्ट्रेट भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं डीओआईटी कार्यालय, कोर्ट कैंपस, बार रूम, तहसील कार्यालय, अग्रसेन नगर रेल्वे क्रॉसिंग, पूनिया कॉलोनी रेल्वे क्रॉसिंग, डीबी अस्पताल, ओम कॉलोनी रेल्वे क्रॉसिंग, गढ़ स्थित सिटी डिस्पेंसरी, सुभाष चौक पर बगड़िया गैस एजेंसी, सब रजिस्ट्रार एवं पारिवारिक न्यायालय सहित मुख्य स्थानों पर ग्रीन शेड की व्यवस्था की गई है। साथ ही लोगों से गर्मी के दौरान बचाव हेतु आवश्यक एहतियात बरतने की अपील भी की है।

31 मई के बाद बारिश के आसार

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के ​अनुसार राजस्थान में आने वाले 2 दिनों तक लू चलने के आसार है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 31 मई के बाद मौसम में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है क्योंकि 31 मई से राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ होगा। इसकी वजह से राजस्थान के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की आंशका है। साथ ही नए विभोक्ष के सक्रिय होने से आगामी 3 से 4 दिन राज्य के कुछ भागों में 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

यह भी पढ़े: Orry Share Anant Radhika Pre Wedding: ओरी ने दिखाई अनंत अंबानी के दूसरे प्री-वेडिंग के शानदार झलकियां, देखने को मिलेंगे खूबसूरत नजारे

यह भी पढ़े: IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में महिला उम्मीदवारों के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें पात्रता और आवेदन तिथि

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो