Rajasthan: आज शाम ढलते ही पलटेगा मौसम...! जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में अंधड़-बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कुछ घंटों बाद मौसम फिर बदल सकता है। कई जिलों में अंधड़- बारिश की संभावना है। (Rajasthan Weather Update) गुरुवार को भी दोपहर बाद कई जिलों में मौसम अचानक पलट गया। जयपुर, सीकर, दौसा सहित कई शहरों में बारिश भी हुई, कई जिलों में अंधड़ देखने को मिला। आज शुक्रवार को भी शाम होते होते कुछ जिलों में बादल छाए रहने के साथ तेज हवा चली।
आज शाम फिर पलट सकता मौसम !
राजस्थान में आज शुक्रवार शाम से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। कल गुरुवार दोपहर बाद भी मौसम अचानक बदला और बादल छाने के साथ कई जगह अंधड़ आया। जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, चूरू, बीकानेर सहित कुछ जगह बारिश हुई, कुछ जगह ओले भी गिरे। जिससे मौसम ठंडा हो गया और लोगों को दिन की तपती गर्मी से राहत मिली। इसके बाद आज दिन चढ़ते ही सूरज की तपन तेज होने लगी, जिससे गर्मी का अहसास हुआ। मगर अब शाम से फिर मौसम में बदलाव हो सकता है।
शनिवार को भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार शाम से अगले दिन शनिवार तक कुछ जिलों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना है। खासतौर से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर में आज शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही तेज अंधड़ भी आ सकता है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को फिर ठंडक का अहसास होगा। शनिवार को भी मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौरा, सीकर सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
15 मार्च के बाद साफ रहेगा मौसम
राजस्थान में मौसम में पिछले तीन चार दिनों से चल रहा लगातार बदलाव अभी शनिवार तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के आठ जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं 15 मार्च शनिवार को भी 11 जिलों में बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ कुछ जगह अंधड़ और ओलावृष्टि भी हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को ठंडक का अहसास होगा। इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Holi 2025: भारत-पाक सीमा से पुष्कर तक रंगों के त्योहार का उल्लास...विदेशी सैलानियों ने भी खूब खेली होली
यह भी पढ़ें: Tonk: टोंक की खास परंपरा...धुलंडी पर निकली सम्राट की सवारी ! अघोरी तांडव और मसान होली भी