Rajasthan Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पाली में बाढ़ जैसे हालात!
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 6 अगस्त को जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान जोधपुर संभाग में अति भारी बारिश होने की भी संभावना है। जैसलमेर और बाड़मेर में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। मौसम विभाग ने अजमेर, चूरू, नागौर और पाली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
7 अगस्त को इन जिलों के लिया जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने 7 अगस्त के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
पाली में बाढ़ जैसे हालात
प्रदेश के पाली जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए है। पाली में 8 इंच तक बारिश हुई है। बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। कई मोहल्लों में घरों में पानी भर गया है। वहीं बांडी रपट नदी पर पानी चलने लगा है। कई मोहल्लों और सड़कों पर पानी भरा हुआ है।
16 अगस्त तक रहेगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 16 अगस्त तक प्रदेश में मूसलाधार बारिश से राहत नहीं मिलेगी। ऐसे में मानसून में राहत भरी बारिश अब लोगों के लिए मुसबित बन सकती है। भारी बारिश से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़े- बूंदी में आफत की बारिश! बाजार में खिलौनों की तरह बही कारें...नवल सागर ओवरफ्लो होने से बाढ़ जैसे हालात!
जोधपुर में भारी बारिश से फैक्ट्री की दीवार गिरी, 3 मजदूर की मौत, 7 घायल
.