राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

प्रदेश के कई जिलों में बिगड़ा मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की चिंता

Rajasthan Weather News: राजस्थान के कई जिलों में पिछले दो दिन से बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में हल्की से लेकर भारी बारिश (Rajasthan Weather News) के आसार बने हुए हैं। शेखावाटी के...
10:08 AM Dec 28, 2024 IST | Surya Soni

Rajasthan Weather News: राजस्थान के कई जिलों में पिछले दो दिन से बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में हल्की से लेकर भारी बारिश (Rajasthan Weather News) के आसार बने हुए हैं। शेखावाटी के साथ कोटा संभाग में कई जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। बता दें शुक्रवार को हाडोती संभाग झालावाड़ जिले के गंगाधार, चौमहला,डग इलाकों में चने के आकार के ओले गिरे हैं। तेज़ हवा के साथ आई बारिश के चलते कई पेड़ गिर गए।

खड़ी कारों के ऊपर गिरा पेड़:

बता दें प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। मावठ होने से किसानों के चहेरे खिल उठे, लेकिन उसके साथ चने के आकर के ओले गिरने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई हैं। बता दें झालरापाटन में एसटीसी रोड पर खड़ी कारों के ऊपर पेड़ गिरने से कई कारों को नुकसान पहुंचा है। पेड़ गिरने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा भी प्रदेश में कई जगह पेड़ों की नुकसान पहुंचा हैं।

ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की चिंता:

बता दें दिसम्बर-जनवरी में होने वाली इस बारिश को मावठ कहा जाता हैं। मावठ की बारिश गेहूं आदि फसलों के लिए अत्यधिक लाभकारी होती है। लेकिन इसके साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। अगले एक-दो दिन भी मौसम विभाग के मुताबिक कई जगह बारिश होने की संभावना हैं।

येलो अलर्ट जारी किया:

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हाडोती क्षेत्र में आज शनिवार को बादल रहने के साथ मावठ की हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। इलाके में दो से तीन दिन तक कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने बारिश के साथ कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।

यह भी पढ़ें: Bundi: वंदेभारत की राह में गुस्ताखी...ट्रैक पर रखा लोहे का सरिया, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

यह भी पढ़ें:  पूर्व PM मनमोहन सिंह की झीलों के शहर से जुड़ीं याद...उदयपुर में की थी ब्रिटेन के पूर्व PM टोनी ब्लेयर से मुलाकात

 

Tags :
imdIMD AlertIMD JaipurJaipur NewsRajasthanrajasthan mausamRajasthan NewsRajasthan WeatherRajasthan Weather Newsrajasthan winterSirohi is coldest districtWeather newsमौसम समाचारराजस्थानराजस्थान मौसमराजस्थान मौसम समाचार
Next Article