Rajasthan: राजस्थान में बारिश-ओले के बाद आज घना कोहरा...शीतलहर ! अगले 10 दिन तक कड़ाके की सर्दी
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज कश्मीर की वादियों सा अहसास हो रहा है। कई शहरों में शनिवार को हुई बारिश के बाद आज रविवार को घना कोहरा छाया हुआ है। (Rajasthan Weather Update) सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं, हल्की हल्की शीत लहर भी चल रही है, जिससे लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने वाला है।
राजस्थान में आज घना कोहरा, शीतलहर
राजस्थान में आज सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। जयपुर, जालोर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, करौली सहित कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है। कई जगह तो कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी 20 मीटर ही रह गई। इसके साथ ही शीतलहर भी चल रही है। जिससे लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का अहसास हो रहा है और लोग घरों में ही दुबके हुए हैं। जिससे सड़कों पर भी ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही कम दिख रही है।
बारिश-ओलावृष्टि से बढ़ गई ठंड
राजस्थान में शनिवार शाम को जयपुर, करौली, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा में कई जगह बादल छाए रहे, बारिश हुई। जोधपुर, नागौर में कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। जिससे पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया और लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। शनिवार को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में दिन का तापमान सबसे कम रहा। यहां 10 डिग्री के आसपास तापमान रिकॉर्ड किया गया।
अगले 10 दिन कड़ाके की सर्दी
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का यह दौर अगले 10 दिन जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 14 जनवरी मकर संक्रांति की शाम से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। इस सिस्टम का असर अगले 10 दिनों तक देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 22 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: सस्पेंस खत्म! पीएम मोदी और वसुंधरा राजे की मुलाकात के पीछे की असली वजह आई सामने
यह भी पढ़ें: लवली कंडारा एनकाउंटर! CBI ने पुलिस के खिलाफ दर्ज की एफआईआर.. पांच पुलिसकर्मी फंसे
.