राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में कल बूंदाबांदी के बाद आज शीतलहर, अगले कुछ दिन मौसम साफ, ठंड बढ़ेगी !

राजस्थान में शुक्रवार को बूंदाबांदी के बााद आज शीतलहर का दौर चल रहा है, जिससे सर्दी फिर बढ़ गई है।
10:08 AM Jan 24, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी फिर बढ़ गई है। शुक्रवार को कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई, (Rajasthan Weather Update) आज शनिवार को सुबह से ही शीतलहर चल रही है। जिसकी वजह से कई जिलों के तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट आ गई और लोगों को तेज सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा, मगर शीतलहर की वजह से सर्दी का दौर जारी रहेगा।

कल बूंदाबांदी के बाद आज शीतलहर

राजस्थान में शुक्रवार को फिर मौसम ने पलटी मारी, कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी के बाद कई जिलों में तापमान में 5 से6 डिग्री तक की गिरावट आ गई। जिससे लोगों को एक बार फिर तेज सर्दी का अहसास हुआ। इधर, आज शनिवार को सुबह से ही हल्की हल्की सर्द हवा चल रही है, जिसकी वजह से लोगों को धूप खिलने के बाद भी सर्दी का अहसास हो रहा है।

कई शहरों के तापमान में आई गिरावट

राजस्थान में हल्की-हल्की शीतलहर से पारा गिर रहा है, राजस्थान में सबसे कम 4.2 डिग्री सेल्सियस तापमान माउंट आबू का रहा। जबकि 15.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कोटा सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट का यह दौर जारी रहेगा। जिससे लोगों को सर्दी का अहसास होता रहेगा, 31 जनवरी से मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है।

अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिन राजस्थान में मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि धूप खिलने के बावजूद सर्द हवाएं चलती रहेंगी, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है।  मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी तक तापमान में गिरावट जारी रहेगा। जिससे सर्दी और तेज होगी, खास तौर से सुबह और शाम कड़ाके की सर्दी का अहसास होगा। 29 जनवरी से सर्दी से कुछ राहत मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें: Bundi: ठेकेदार की गुंडागर्दी...बीडीओ पर जानलेवा हमला, सरकारी आवास में घुसकर की मारपीट

यह भी पढ़ें: सड़कों पर सियासी विवाद! कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम का जवाब... 'उनकी सरकार में बनीं घटिया सड़कें'

Tags :
jaipur Weather TodayMount abu weather todayrajasthan mausamRajasthan Newsrajasthan Weather Updateजयपुर मौसम न्यूजमाउंट आबू मौसम अपडेटराजस्थान मौसम अपडेट
Next Article