राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Weather Update : सिर्फ 48 घंटे और सताएगी गर्मी, 31 मई से राहत की बौछार, बुधवार को फतेहपुर में 48.4 डिग्री रहा तापमान

Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी के दौर के बीच अब राहत की खबर है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में पिछले 14 दिनों से चल रहा हीट वेव का दौर एक जून से थम...
07:58 PM May 29, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी के दौर के बीच अब राहत की खबर है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में पिछले 14 दिनों से चल रहा हीट वेव का दौर एक जून से थम जाएगा। 31 मई से ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में अंधड़-बारिश के भी आसार हैं। इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलना शुरु हो जाएगी। हालांकि अभी अगले 48 घंटे तक गर्मी और सता सकती है।

फतेहपुर 48.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म

राजस्थान में लगातार चढ़ते तापमान में बुधवार को हल्की गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा 50.5 डिग्री सेल्सियस तापमान चूरू में दर्ज किया गया था। वहीं, बुधवार को सर्वाधिक 48.4 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर का रहा। पिलानी में 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। चूरू में 47.7, करौली में 47.5, अलवर में 47.5, धौलपुर में 47.3, वनस्थली में 47.2 और फलौदी में 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

इन 9 शहरों में पारा 45 पार

राजस्थान में बुधवार को 8 शहरों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा तो बाकी शहरों में भी पारा 45 पार ही दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में बुधवार को 46.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जैसलमेर में 46.5, जालोर में 46.3, कोटा में 46.3, संगरिया में 46.3, बीकानेर में 46.2, जयपुर में 46, सीकर में 45.3, बारां में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

इन शहरों को गर्मी से हल्की राहत

राजस्थान के कुछ शहरों को गर्मी से हल्की राहत भी मिली है। बुधवार को भीलवाड़ा में 44, चित्तौड़गढ़ में 43.6, अजमेर में 43.3, बाड़मेर में 42.8, जोधपुर में 42.3, सिरोही में 40.7, डूंगरपुर में 39.3, उदयपुर में 39.2, माउंट आबू में 30.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

अगले 48 घंटे गर्मी, फिर मिलेगी राहत

राजस्थान मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर अगले 48 घंटे और जारी रहेगा। इसके बाद तपती गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटों में भीषण लू और वार्म नाइट जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : RBSE 10th Result Ajmer : 10वीं के 10 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, रिजल्ट जारी, 93.03% रहा परिणाम

31 मई से अंधड़-बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक शर्मा का कहना है कि 31 मई से राजस्थान के आसपास नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके असर से शेखावाटी, जयपुर, भरतपुर के कुछ इलाकों में अंधड़- बारिश की संभावना है। वहीं, एक और दो जून को भी बीकानेर, शेखावाटी, जयपुर, भरतपुर संभाग में आंधी-बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। एक जून से राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में हीटवेव खत्म होने की संभावना है।(Rajasthan Weather Update)

यह भी पढ़ें : Dausa Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बेकाबू हो स्लीपर बस गड्डे में गिरी

यह भी पढ़ें : Alwar News : तीन साल की सजा होने पर पॉक्सो कोर्ट से भागा अपराधी गिरफ्तार

Tags :
Fatehpur newsLatest NewsNews UpdateRajasthan Newsrajasthan Weather Update
Next Article