राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में फरवरी में गर्मी का अहसास...बाड़मेर में 32 डिग्री तापमान, 16 फरवरी से नया अलर्ट

राजस्थान में फरवरी में ही गर्मी का अहसास होने लगा है, मगर मौसम विभाग के मुताबिक 16 फरवरी से मौसम फिर पलटेगा।
10:13 AM Feb 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार फरवरी में ही गर्मी का अहसास हो रहा है, दिन का तापमान औसत से भी ज्यादा होने से दिनभर लोगों को गर्मी लग रही है। (Rajasthan Weather Update) हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे बाद मौसम फिर बदलेगा और कुछ जिलों में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट होगी, जिससे लोगों को एक बार फिर हल्की सर्दी का अहसास होगा।

गर्मी ने फरवरी में ही दे दी दस्तक

राजस्थान में इस बार गर्मी ने फरवरी में ही दस्तक दे दी है, ज्यादातर शहरों में दिन में तेज धूप खिलने से तापमान बढ़ रहा है। कई शहरों का तापमान तो औसत से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है, जिससे इन जिलों में दिनभर लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। दिन के अलावा रात के तापमान में भी गिरावट आ रही है। कल बुधवार को जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, जैसलमेर,  पाली, अलवर में भी न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे कम 6.1 न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में रहा।

बाड़मेर लगातार चौथे दिन सबसे गर्म

राजस्थान में सभी शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, मगर बाड़मेर लगातार चार दिन से प्रदेश में सबसे गर्म बना हुआ है, यहां कल बुदवार को भी 32 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा जोधपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, जालोर, टोंक, जैसलमेर, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में भी अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। हालांकि बीकानेर, चूरू, धौलपुर सहित कुछ शहरों में दिन के तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की गई।

16 फरवरी को फिर सर्दी का अहसास

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले 48 घंटे अभी ऐसा ही मौसम रहेगा, मगर इसके बाद मौसम में बदलाव होगा। 16 और 17 फरवरी को प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाएंगे। जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और लोगों को फिर हल्की सर्दी का अहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 18 फरवरी तक मौसम में उतार-चढाव बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: क्या है रेलवे भर्ती घोटाले की सच्चाई? पति ने बेवफा पत्नी को भेजा जेल, CBI जांच से हुआ बड़ा खुलासा!

यह भी पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा ने 'एनकाउंटर' पर क्या कह दिया.... राजस्थान की राजनीति में क्यों बढ़ी गर्मी?

Tags :
Jaipur Weatherrajasthan mausamRajasthan Newsrajasthan Weather UpdateUdaipur weatherउदयपुर न्यूजजयपुर न्यूजबाडमेर न्यूजराजस्थान न्यूज़राजस्थान मौसम अपडेट
Next Article