Rajasthan Weather Update : नौतपा का आरंभ ही प्रचंड, राजस्थान के फलौदी में 50 डिग्री तापमान
Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में आज नौतपा का आरंभ ही प्रचंड हुआ है। गर्मी के लिहाज से नौतपा के नौ दिन सबसे गर्म माने जाते हैं। इस बीच आज नौतपा के पहले ही दिन राजस्थान के फलौदी में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बाकी शहरों में भी सूर्यदेव आग उगलते नजर आए।
फलौदी में गर्मी का पारा हाई
राजस्थान में नौतपा के पहले दिन आज सबसे ज्यादा 50 डिग्री सेल्सियस तापमान फलौदी में दर्ज किया गया। इससे पहले शुक्रवार को भी फलौदी देश में सबसे गर्म शहरों में शुमार था। शुक्रवार को यहां 49 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जो आज एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
बाड़मेर सहित इन शहरों में पारा 45 पार
फलौदी के अलावा राजस्थान के बाड़मेर में 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जैसलमेर में 48, बीकानेर में 47.2, चूरू में 47, जालोर में 46.9, जोधपुर में 46.9, फतेहपुर में 46.7, श्रीगंगानगर में 46.5, कोटा में 46.3, पिलानी में 46.2, चित्तौड़गढ़ में 45.8, डूंगरपुर में 45.5, वनस्थली में 45.2 और करौली में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
जयपुर सहित अन्य शहरों का तापमान
राजधानी जयपुर का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा अजमेर में 44.4, भीलवाड़ा 44.8, अलवर में 44.5, सीकर में 43.5, उदयपुर में 43.8, धौलपुर में 44.1, बारां में 44.6, सिरोही में 44.3, माउंट आबू में 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
यह भी पढ़ें : PTI exam fraud: पीटीआई भर्ती परीक्षा, पास हुए आधे अभ्यर्थी डॉक्युमेंट्स जांच के घेरे में, फर्जी डिग्री का मामला
अगले 72 घंटे राहत नहीं, हीटवेव का अलर्ट
राजस्थान के शहरों में लगातार दूसरे दिन भी तापमान में सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटे भी तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा। तो अगले 4 दिनों तक हीट वेव भी थमने वाली नहीं हैं। अगले कुछ दिनों में कुछ शहरों में सीवियर हीट वेव भी चल सकती है। इसके अलावा रात भी गर्म रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 29 मई से राजस्थान को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। (Rajasthan Weather Update)
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : छठे चरण में 8 राज्यों में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 77.99
यह भी पढ़ें : Kota Crime News : साइको किलर ने ढाई साल के बच्चे का किया मर्डर, फिर मां को भेजे सबूत !