• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Weather Update : आज 49 सेंटीग्रेड तक तपा राजस्थान, कल से नौतपा, 9 दिन और तपाएंगे सूर्यनारायण

Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में गर्मी अब जानलेवा होने लगी है। फलौदी में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं 13 अन्य शहरों में भी पारा 45 डिग्री को पार कर गया। इस बार पहली बार जेठ की...
featured-img

Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में गर्मी अब जानलेवा होने लगी है। फलौदी में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं 13 अन्य शहरों में भी पारा 45 डिग्री को पार कर गया। इस बार पहली बार जेठ की दोपहर ही नहीं बल्कि रात में भी तपती गर्मी पड़ रही है। इसी बीच कल शनिवार से नौतपा भी शुरु होने जा रहे हैं। ऐसे में सूर्यनारायण अभी अगले 9 दिन तक राजस्थान को और तपाने वाले हैं।

कोटा सहित इन जिलों में और बढ़ेगी गर्मी

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर 26- 27 मई तक जारी रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 72 घंटों में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी इन जिलों में गर्मी के तेवर और तीखे होने वाले हैं। जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग में अगले 48 घंटे कुछ राहत रह सकती है। मगर इसके बाद यहां भी तापमान बढ़ेगा। वहीं, हीट वेव से भी अगले 5 दिनों तक राहत के आसार नहीं हैं।

फलौदी में 49,  अन्य 13 शहरों में पारा 45 पार

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 49 सेंटीग्रेड तापमान फलौदी में दर्ज किया गया। संभवतया शुक्रवार को फलौदी देश का सबसे गर्म शहर रहा। इसके अलावा प्रदेश के 13 अन्य शहरों में भी तापमान 45 डिग्री पार पहुंच गया। (Rajasthan Weather Update) जैसलमेर में 48.3, बाड़मेर में 48.2, जालोर में  47.7, जोधपुर में 47.6, डूंगरपुर में 47.1, गंगानगर में 46.6, कोटा में 46.7, चित्तौड़गढ़ में 46, बीकानेर में 45.8, बारां में 45.6, भीलवाड़ा में 45.5, सिरोही में 45.2 और फतेहपुर में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

प्रदेश के अन्य शहरों का तापमान

अजमेर- 43.8, वनस्थली- 44.2, अलवर-41.2, जयपुर- 42.8, पिलानी- 42.7, सीकर- 43.5, उदयपुर- 43.7, चूरू- 44.8, धौलपुर- 40.9, करौली- 41.9, माउंट आबू- 37.4।

जोधपुर के एमडीएम में मरीज परेशान

जोधपुर में शुक्रवार को तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया। यहां गर्मी के चलते एमडीएम हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसके सामने अस्पताल प्रबंधन के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। (Rajasthan Weather Update)  राजस्थान फर्स्ट ने अस्पताल का जायजा लिया तो यहां मरीज खुद स्ट्रेचर खींचते नजर आए। हवा-पानी के भी पर्याप्त प्रबंध नहीं दिखे। इसके अलावा शहर में बिजली कटौती से भी लोग परेशान हैं।

बीकानेर में जवान की मौत

बीकानेर में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। यहां महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तेज गर्मी और लू की वजह से युद्धाभ्यास के दौरान एक जवान की तबीयत बिगड़ गई। उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पाली में भी जानलेवा गर्मी !

पाली जिले में तापमान 44 सेंटीग्रेड के आसपास बना हुआ है। यहां ग्रामीण क्षेत्र में भीषण गर्मी का दौर देखने को मिल रहा है। गुढ़ा मांगलियान गांव में मां-बेटे की गर्मी से तबीयत बिगड़ गई। उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मारवाड़ जंक्शन के बांता गांव में भी एक बुजुर्ग महिला की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि मौत गर्मी से ही हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

करौली में रेड अलर्ट के बाद पानी का छिड़काव

करौली में तापमान भले ही 41.9 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। मगर हीट वेव के लिहाज से करौली रेड अलर्ट वाले जिलों में शुमार है। इसे देखते हुए सड़कों पर तपती गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर परिषद की ओर से पानी का छिड़काव शुरू करवाया गया है। नगर परिषद आयुक्त करणी सिंह ने बताया कि नौतपा तक गर्मी का छिड़काव जारी रहेगा। कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने अधिकारियों की बैठक लेकर गर्मी से राहत और बचाव के कार्यों पर चर्चा की।

टोंक में गर्मी से खड़े ट्रक में लगी आग

टोंक में भीषण गर्मी के साथ पेयजल की किल्लत से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। टोंक शहर के कई वार्डों की महिलाओं ने कलेक्टर से पेयजल किल्लत की शिकायत की है। इनमें पांच बत्ती से काफला बाजार, कचहरी दरवाजा मुख्य बाजार, चतरा खटीक का नाला, रामरहीम स्कूल के पास का क्षेत्र, न्याजू का चौराहा, गली फुरकानिया मदरसा, गली खंगारान व पांचबत्ती चौराहा और महावर मोहल्ले शामिल हैं।

लोगों का कहना है कि कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के निर्देश पर पेयजल समस्या समाधान के लिए कंट्रोल रूम बना है, मगर कॉल रिसीव ही नहीं होती। निवाई में भीषण गर्मी कीवजह से हाई-वे किनारे खड़े ट्रक में आग लग गई। 4 दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Power Crisis: राज्य में गहराया बिजली संकट, कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट बंद

भीषण गर्मी से बूंदी भी बेहाल

बूंदी में भी भीषण गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल नजर आया। यहां तपती गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया गया। नगर परिषद आयुक्त रुही तरन्नुम के निर्देश पर शहर के मुख्य बाजारों में फायर बिग्रेड ने पानी का छिड़काव किया।

यह भी पढ़ें : Soldier Death due to Heatstroke: बीकानेर में लू लगने से महाजन फायरिंग रेंज युद्धाभ्यास में आए सैनिक

यह भी पढ़ें : Heat Wave Alert in Rajasthan: राजस्थान में बरस रहे आग के गोले, जानिए आखिर कब तक पड़ेगी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो