Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी, इस बार सामान्य से अधिक बारिश की संभावना
Rajasthan Weather Update जयपुर: मानसून से पहले प्री मानसून बारिश के चलते राजस्थान के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना है। बारिश और आंधी को लेकर कुछ क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कुछ जिलों में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले दिनों राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसके अलावा उदयपुर के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।
15 जून से मानसून फिर से एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार 31 मई से पूर्वोत्तर भारत (सिक्किम और असम के पास) में मानसून आगे नहीं बढ़ रहा है। हालांकि 15 जून के बाद से बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे मानसून की थमी रफ्तार को वापस फिर से गति मिलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के आसपास एंटी साइक्लोन बनने और वेस्टर्न विंड अधिक प्रभावशाली होने के चलते बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं आगे नहीं बढ़ सकी है। बता दें कि मानसून केरल के अलावा पूर्वोत्तर, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और तमिलनाडु दस्तक दे चुका है। विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में मानसून तय समय से 2 दिन पहले यानी 22-25 जून के बीच बीच मानसून के दस्तक देने की संभावना है।
पूर्व उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, गांगेय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, बिहार, झारखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 12 जून, 2024 को उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर की स्थिति होने की संभावना है pic.twitter.com/aSkP4eYAqP
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 12, 2024
19-20 जून से इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना
राजस्थान में प्री-मानसून बारिश की शुरुआत (Rajasthan Weather Update) हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 जून से भरतपुर संभाग के जिलों में भी प्री-मानसून की बारिश शुरू होने की संभावना है। इस बार भी उदयपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर और कोटा संभाग से राजस्थान में मानसून की एंट्री होने वाली है। इस बार प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। हालांकि बारिश के अलावा कुछ क्षेत्रों में हीट वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: Why Hindu Families Panic In Jaipur : जयपुर में कौन फैला रहा दहशत ? हिंदुओं का पलायन रोकने के क्यों लगे पोस्टर?
ये भी पढ़ें: "अब किसान BJP को अग्निवीर बना देंगे..." सीकर सांसद अमराराम बोले- राजस्थान में मिलकर लड़े तो कांग्रेस को मिली 8 सीटें
.