Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज!, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update जयपुर: देश के कई राज्यों में गर्मी का कहर अभी भी जारी है। गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं। वहीं, राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में हल्की-हल्की बारिश हो रही है। मानसून के दस्तक देने से पहले हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि अभी भी प्रदेश के कई जिलों में चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं। बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में हीटवेव अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, गांगेय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव चलने की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में 13 जून को हीटवेव चलने की संभावना है।
राजस्थान में येलो अलर्ट
बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert in Rajasthan) जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, अजमेर, उदयपुर, पाली, चित्तौड़गढ़, जालौर, टोंक, बूंदी, कोटा, नागौर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर और भीलवाड़ा जिले में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रहें। पेड़ों के नीचे शरण न लें। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (डिवाइस) के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतिक्षा करें।
राजस्थान में मानसून कब देगा दस्तक?
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी राजस्थान में ओलावृष्टि की चेतावनी (Rajasthan Weather Update) दी गई है। इसके अलावा मानसून गुजरात की सीमा के नजदीक पहुंच गया है। राजस्थान में 25 जून से पहले मानसून दस्तक देने वाला है।
ये भी पढ़ें: 'ये घोड़े और मैदान ऐसे ही रहेंगे....' नागौर से हार के बाद गरजी ज्योति मिर्धा, हनुमान बेनीवाल को खुली चुनौती