Rajasthan Weather Update: इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, जानिए प्रदेश में मानसून कब दस्तक देगा?
Rajasthan Weather Update जयपुर: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ही चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक उदयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, जालोर, और पाली में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
राजस्थान में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़, में 12 जून तक लगातार बारिश और आंधी की संभावना है। आंधी-तूफान और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने करीब 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert in Rajasthan) जारी किया है। वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। राजस्थान में 25 जून से पहले मानसून के दस्तक देने की संभावना है। मानसून से पहले कई क्षेत्रों में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 10, 2024
राजस्थान में अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, 12 से 15 जून के बीच राजस्थान के उत्तरी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान (Rajasthan Weather Update) में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान भरतपुर और बीकानेर में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। करौली में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री, अलवर में 43.6 डिग्री, जालोर में 43.6 डिग्री, चूरू में 43.5 डिग्री, बीकानेर में 43.3 डिग्री, जयपुर में 43.2 डिग्री, बाड़मेर में 43.2 डिग्री, जयपुर में 43.2 डिग्री, धौलपुर में 42.9 डिग्री और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि इस बीच कई क्षेत्रों में हीटवेव चलने की भी संभावना है। गौर रहे कि पिछले दिनों अधिकतम तापमान लुढ़ककर 43 डिग्री तक पहुंच गया था।
ये भी पढ़ें: 4 Residents Of Jaipur Killed In Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जयपुर के 4 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: मोदी मंत्रिमंडल में किसे कौनसा मंत्रालय? गजेंद्र पर्यटन, भूपेंद्र पर्यावरण मंत्री, देखें पूरी सूची
.