• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Weather News: राजस्थान के गंगानगर और बाड़मेर में तापमान 46 डिग्री पार, जानें प्रमुख शहरों का हाल

Rajasthan Weather News: राजस्थान के कई इलाकों में पिछले दो-तीन दिन से लू चल रही है। पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान भीषण लू की चपेट में रही है। इस तरह प्रदेशवासियों का मई माह का तीसरा सप्ताह लू की चपेट में...
featured-img

Rajasthan Weather News: राजस्थान के कई इलाकों में पिछले दो-तीन दिन से लू चल रही है। पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान भीषण लू की चपेट में रही है। इस तरह प्रदेशवासियों का मई माह का तीसरा सप्ताह लू की चपेट में गुजर रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके लोगों को लू से बचने की अपील की है। विभाग की ओर से बुलेटिन जारी करके मौसम का ताजा हाल और संभावित हाल बताया जाता है।

राजस्थान के पारा में उछाल जारी

मौसम विभाग की संभावनाओं के अनुसार प्रदेश में पारा में उछाल जारी है। जो पिछले तीन चार दिन से लगातार बढ रहा है। गुरुवार को गंगानगर जिले का अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। जबकि बाड़मेर का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 14 जिले ऐसे रहे जहां का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

इन जिलों में लू चलने की चेतावनी

इनमें गंगानगर, बाड़मेर, चूरू, जालौर, जैसलमेर, टोंक, धौलपुर, सीकर, करौली, झुंझुनूं, हनुमानगढ, जोधपुर, कोटा, झालावाड़ और जयपुर शामिल हैं। मौसम केंद्र जयपुर (Rajasthan Weather News) की ओर से प्रदेश के 16 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। इन 16 में 4 जिले ऐसे हैं। जहां भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। इनमें बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले शामिल हैं।

मौसम विभाग जारी कर रहा बुलेटिन

वहीं अन्य जिलों में दौसा, धौलपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, झुंझुनूं, करौली, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और नागौर शामिल है। मौसम विभाग की ओर से दिन में दो बार बुलेटिन जारी करके मौसम का हाल बताया जा रहा है। जिससे लोग सावधान रहे व लू की चपेट में आने से बच सके। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन चार दिन तक प्रदेश के अधिकतर क्षेत्र में लू का चलना यूं ही जारी रहने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़े: राजस्थान के शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, अब भी सरकारी स्कूल के बच्चे सात संभाग...

यह भी पढ़े: धौलपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 9 घरों की लाखों की संपत्ति जलकर राख

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो