Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अब जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत
Rajasthan Weather Updates: जयपुर। राजस्थान में मानसून से पहले ही कई इलाकों में 24 घंटे के अंदर बारिश देखने को मिली। यहां झुंझुनूं, दौसा, जयपुर सहित कई जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम बारिश हुई। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राजस्थान में एक बार फिर से गर्मी बढ़ा रहा है।
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान(Rajasthan Weather Updates) 45 के आसपास दर्ज हुआ है। वहीं बीकानेर और जयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हीट वेव देखने को मिली। गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री तो वहीं अलवर में सबसे कम 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
क्या कहता है जयपुर मौसम विभाग
जयपुर मौसम विभाग(Rajasthan Weather Updates) द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक पांच दिन पूर्वी राजस्थान में तूफान और बारिश के आसार हैं। इसके अलावा अगले 2 से 3 दिन पश्चिमी राजस्थान में भी बरसात हो सकती है। आगामी 2 दिनों में राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं कुछ स्थानों पर तो लू चलने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तेज सतही हवाएं (25-30 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की संभावना जताई गई है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 14, 2024
कब तक आएगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों की मानें(Rajasthan Weather Updates) तो अरब सागर से उठा दक्षिण-पश्चिमी मानसून गुजरात के दक्षिणि हिस्सों तक दस्तक दे चुका है। ऐसे में राजस्थान में यह 20 जून के आस-पास एंट्री कर सकता है। हालांकि, पिछले साल की बात करें तो राजस्थान में करीब 25 जून को मानसून आया था, लेकिन इस बार यह थोड़ा जल्दी आने की संभावना है।
.