राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

UNESCO: बूंदी में छतरी के विध्वंस पर विवाद बढ़ता जा रहा है, यूनेस्को की टीम ने हाल ही में किया सर्वे, अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की!

UNESCO team visit Bundi: ( रियाजुल हुसैन) विश्व धरोहर संरक्षण के लिए प्रतिष्ठित संस्था UNESCO  की टीम ने बूंदी पहुंचकर पूर्व नरेश राव सूरजमल की छतरी ध्वस्त करने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। तुलसी गांव में स्थित...
11:32 AM Sep 26, 2024 IST | Rajesh Singhal

UNESCO team visit Bundi: ( रियाजुल हुसैन) विश्व धरोहर संरक्षण के लिए प्रतिष्ठित संस्था UNESCO  की टीम ने बूंदी पहुंचकर पूर्व नरेश राव सूरजमल की छतरी ध्वस्त करने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। तुलसी गांव में स्थित इस ऐतिहासिक छतरी को तोड़े जाने पर टीम ने छतरी के सांस्कृतिक और स्थापत्य महत्व को लेकर सर्वे किया। यूनेस्को के प्रतिनिधि दुष्यंत प्रताप ने कहा कि 100 साल से अधिक पुरानी किसी भी धरोहर को ध्वस्त करना अपराध की श्रेणी में आता है और इस घटना की पूरी रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी।

प्रशासन और राजपूत समाज के बीच जारी है विवाद

राजस्थान के Bundi जिले में पूर्व नरेश राव सूरजमल की छतरी को तोड़ने के बाद राजपूत समाज (Rajput community)ने पुरानी जगह पर पुनर्निर्माण की मांग की है। हालांकि, प्रशासन ने नई जगह पर छतरी निर्माण की योजना बनाई है, जिसे लेकर समाज ने विरोध दर्ज कराया है। समाज ने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि छतरी उसी स्थान पर बनेगी, जहां यह पहले थी।

प्रशासन 3 अक्टूबर को करेगा निर्माण कार्य, राजपूत समाज ने 8 अक्टूबर का किया ऐलान

प्रशासन ने 3 अक्टूबर को छतरी का पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। वहीं, राजपूत समाज ने 8 अक्टूबर को छतरी स्थल पर एकत्रित होने का आह्वान किया है। समाज का कहना है कि छतरी केवल पुरानी जगह पर ही बनेगी।

राजपूत समाज का अल्टीमेटम – छतरी पुराने स्थान पर ही बने

छतरी ध्वस्त करने की घटना के बाद समाज का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन अधिकारियों के निलंबन के बावजूद राजपूत समाज अपनी मांगों पर अडिग है और प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। समाज ने यह भी मांग की है कि एयरपोर्ट का नाम राव सूरजमल के नाम पर रखा जाए, जो इस कृत्य का पश्चाताप होगा।

यह भी पढ़ें: जिन्होंने भारत मां के दिल को दो हिस्सों में बांटकर देश को दर्द दिया, आज वही हमें राष्ट्रवाद और एकता का पाठ पढ़ा रहे हैं!"

यह भी पढ़ें:Udaipur: पत्नी से छेड़छाड़ के आरोप में भाई से नाराज युवक ने किया सुसाइड, वीडियो ने खोले चौंकाने वाले राज

Tags :
100-year-old Chhatri demolished Bundi3rd October Chhatri reconstruction Bundi8th October Rajput protest in BundiBundi administration and Rajput societyBundi Chhatri destruction issueBundi Chhatri heritage significancebundi daily newsBundi heritage site destructionBundi monument reconstructionbundi news in hindibundi news leatestbundi news todaybundi news updateChhatri demolition in BundiChhatri reconstruction in BundiHistorical monument destruction RajasthanRajasthan government vs Rajput communityRajasthan Rajput society protestRajasthan Rajput ultimatumRajput community demands old Chhatri siteRao Surajmal Chhatri controversyRao Surajmal Chhatri heritageRao Surajmal heritage monumentUNESCO concern over Bundi monumentUNESCO team visit Bundi
Next Article