राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Triple Talaq Case: राजस्थान में सामने आया ट्रिपल तलाक का नया मामला, 6 बच्चों की मां को कहा- तलाक, तलाक, तलाक !

Rajasthan Triple Talaq Case: देश में तीन तलाक को लेकर कठोर कानून बनाए जाने के बाद भी इससे (Rajasthan Triple Talaq Case) जुड़े कई मामले अब भी सामने आते जा रहे हैं। ऐसा ही एक नया मामला राजस्थान के टोंक...
02:29 PM May 31, 2024 IST | Juhi Jha

Rajasthan Triple Talaq Case: देश में तीन तलाक को लेकर कठोर कानून बनाए जाने के बाद भी इससे (Rajasthan Triple Talaq Case) जुड़े कई मामले अब भी सामने आते जा रहे हैं। ऐसा ही एक नया मामला राजस्थान के टोंक में सामने आया है।

यहां गुरूवार को छह बच्चों की मां ने अपने ही पति के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने और अपने बच्चों के लिए न्याय गुहार लगाई है। 47 वर्षीय पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति शादी के कुछ समय बाद से ही उस पर अत्याचार कर रहा था। दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहा था। अब उसने 3 बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया।

महिला थाने में भी यह मामला चल रहा है। वहीं, पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है। बता दें कि देश में महिलाओं को ट्रिपल तलाक से राहत देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2019 में सख्त कानून बनाया गया था। इसमें आरोपी व्यक्ति को 3 साल की सजा देने का भी प्रावधान किया गया है। उसके बावजूद आज भी देशभर में इससे जुड़े कई मामले सामने आते रहते है।

जानें क्या है पूरा मामला

पीड़िता रुखसाना परवीन टोंक शहर में ही किराए के मकान में रहती है। रुखसाना का आरोप है कि उसका पति जूबेर अहमद बुधवार की शाम उसे तीन बार तलाक कहकर चला गया। दरअसल, रुखसाना परवीन ने अपने पति जूबेर अहमद के खिलाफ महिला थाने में दहेज प्रताड़ना व मारपीट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

इसको लेकर जूबेर व उसका परिवार रुखसाना पर राजीनामे का दबाव बना रहे थे। साथ ही धमकी दे रहे थे कि केस वापस ना लेने वह उसे तीन तलाक दे देगा। रुखसाना अपने फैसले पर अड़ी रही। जिसके बाद आरोपी जूबेर 29 मई की शाम को पीड़िता के घर पहुंचा। उसकी बात नहीं मानने पर पीड़िता के साथ मारपीट की और तीन बार तलाक-तलाक बोलकर चला गया।

मांग पूरी ना होने पर दिया तलाक

पुलिस में दिए बयान के अनुसार रुखसाना परवीन का निकाह 1994 में जूबेर अहमद के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही आरोपी पीड़िता को मानसिक रूप से परेशान, मारपीट और पैसों की मांग किया ​करता था।

पैसों की मांग पर कई बार पीड़िता के भाइयों ने पैसे भी दिए, लेकिन इसके बावजूद आरोपी की लगातार मांग बढ़ रही थी। पीड़िता द्वारा पैसे ना देने पर आरोपी तलाक देने की धमकी भी दिया करता था। लेकिन पीड़िता द्वारा पैसे नहीं देने पर आरोपी ने 9 महीनें पहले ही उसे 6 बच्चों के साथ घर से निकाल दिया और दूसरा निकाह कर लिया।

इसके खिलाफ पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही आरोपी पति लगातार पीड़िता पर मामले में राजीनामे को लेकर दबाव बना रहा था। पीड़िता के ना मानने पर आरोपी ने पीड़िता के किराए के घर पर आकर उसके साथ मारपीट की और मौखिक रूप से ​ट्रिपल तलाक देकर चला गया। वहीं, रूखसाना की शिकायत पर ज़ुबेर अहमद के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़े: Ravindra Singh Bhati Meet Prisioners: जेल में बंद कैदियों के हीरो बने रविंद्र सिंह भाटी, बंदियों ने नम आंखों से कहा शुक्रिया

यह भी पढ़े: Donald Trump Convicted: पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले समेत 34 केस में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप दोषी करार, सजा पर 11 जुलाई को सुनवाई

Tags :
latest rajasthan newsRajasthanRajasthan NewsRajasthan News in HindiRajasthan News UpdateRajasthan Triple TalaqRajasthan Triple Talaq CaseTonkTonk newstonk Triple Talaqtonk updated newsTriple Talaq CaseTriple Talaq Case newsvictim mother of 6 children files case for Triple Talaq
Next Article