Rajasthan Police Alert Tourist: राजस्थान पुलिस ने जारी की पर्यटकों के लिए खास चेतावनी, जानें क्या है मामला ?
Rajasthan Tourism राजस्थान। देश के अधिकांश राज्यों में स्कूलों-कॉलेजों में गर्मी की छुट्टी कर दी गई है। हमेशा की तरह छुट्टियों में लोग राजस्थान के कई पर्यटन स्थलों का रूख करते हैं। इस साल सरकार को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर पहुंचेंगे। ऐसे में राजस्थान पुलिस ने भी खास तैयारी की है।
पुलिस ने किए तीन अपील
राजस्थान पुलिस ने पर्यटकों से तीन अपील की है। पुलिस ने कहा है कि टूरिस्ट अपने ठहरने वाले होटल/पेइंग गेस्ट के कमरे को हमेशा बंद रखें। इसके अलावा मनी एक्सचेंज हमेशा मान्यता प्राप्त जगहों से ही करें। पुलिस ने अपील की है कि अपना कोई भी कीमती सामान जैसे – पासपोर्ट, पर्स सहित अन्य कोई भी चीज होटल कर्मचारी को न दें।
यह भी पढ़े : Katrina-Vicky In London: क्या सच में प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ? लंदन में घूमते दिखें कपल
राजस्थान पुलिस ने जारी किया टोलफ्री नंबर
राजस्थान पुलिस ने पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई स्तरों पर तैयारी की है। पुलिस ने अपील की है कि अगर आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पुलिस की तीन बातों का खास ख्याल रखें। पुलिस ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति के लिए टोलफ्री नंबर Tourist Police Station - 0141-2600336 जारी किया गया है। पुलिस ने कहा है कि जारी किए गए नंबर को अपने पास रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस की सहायता लें।
पर्यटकों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता
राजस्थान पुलिस ने दावा किया कि प्रदेश में घूमने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर राज्य पुलिस संवेदनशील है। पर्यटकों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल बनाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। इसके लिए पुलिस ने जनता से भी पर्यटकों की मदद करने की अपील की है।
राजस्थान में हर रोज लगभग 4 लाख पर्यटक आते हैं घूमने
गौरतलब है कि राजस्थान में अनेक पर्यटन स्थल ऐसे हैं जिन्हें देखने लोग भारी संख्या में आते हैं। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार हर रोज औसतन करीब 4 लाख पर्यटक यहां की संस्कृति, कला और धरोहरों को देखने आते हैं। पर्यटन से राज्य को अच्छे खासे राजस्व की प्राप्ति होती है। राजस्थान पर्यटन विभाग भी पर्यटकों को सुविधा के लिए लगातार नए प्रयोग कर रही है।
यह भी पढ़े : Lake Cities in India: इस समर वेकेशन परिवार संग देश के इन झील वाले शहरों को घूमना न भूलें, शानदार होगा अनुभव